महापौर राजकिशोर प्रसाद रविवार को बालको जोन के विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों की समस्याओं को जाना। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता में है। निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 35, 36, 38, 40, 41 के लोगों से महापौर ने मुलाकात की।
उनकी समस्याओं को जानकर निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई समेत निगम सेवाओं से संबंधित समस्याओं के निराकरण की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। महापौर ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी, इंदिरा मार्केट, सिविक सेंटर के सामने स्थित उद्यान का जीर्णोद्धार कर यहां पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने अफसरों का कहा। इसी तरह वार्ड क्रमांक 40 परसाभांठा बाजार के पीछे स्थित बस्ती भदरापारा बस्ती में पुराने जर्जर सामुदायिक मंच का मरम्मत व जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक कार्रवाई करने अफसरों को कहा। बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न हो इसके लिए वार्ड पार्षदों व बस्तीवासियों से जानकारी लेकर समय रहते नाली की सफाई कराने पर ध्यान देने पर जोर दिया। इस मौके पर एमआईसी सदस्य कृपाराम साहू, पार्षद प्रतिनिधि बद्रीकिरण, पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल, निगम के ईई एमएन सरकार, उप अभियंता हरिशंकर साहू, बालको ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, राकेश पंकज, राजू वर्मन, मुन्ना खान समेत अन्य मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.