छत्तीसगढ़ में भी कोरोना की रफ्तार एकदम से तेज हो गई है। पहले जो आंकड़े 30 से 40 तक आ रहे थे वो अब 2400 तक पहुंच गए हैं। यही वजह है कि प्रदेश भर में सख्ती का दौर फिर से शुरू हो गया है। इस बीच जांजगीर और कोरबा जिले में नाइट कर्फ्यू के आदेश जारी हो गए हैं। जिसके मुताबिक दोनों ही जिलों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा दोनों ही जिलों में स्कूल कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। हीं कोरबा में शुक्रवार से होटल और रेस्टोरेंट एक तिहाई क्षमता के साथ ही खुलेंगे।
जांजगीर के लिए ये है आदेश
1-सभी शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेस लगेंगी।
2-सभी आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
3-हॉस्टल, लाइब्रेरी और स्वीमिंग पूल भी बंद रहेंगे।
4-कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।
छत्तीसगढ़ कोरोना LIVE:नेता प्रतिपक्ष सहित 2400 संक्रमित; 210 दिन बाद 2 हजार के पार हुआ आंकड़ा
कोरबा के लिए ये है आदेश
1-किसी भी तरह के जुलूस, रैली, सभा, सार्वजनिक समारोह, सामाजिक कार्यक्रम (विवाह और अंत्येष्टि को छोड़ कर), सांस्कृतिक, धार्मिक समेत खेल आयोजनों में प्रतिबंध रहेगा।
2-सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, समाज कल्याण विभाग, आदिवासी विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विभाग के माध्यम से संचालित होने वाले आवासीय संस्थाएं आगामी आदेश तक बंदे रहेंगे।
3-ऑनलाइन क्लासेस लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
4-रोस्टोरेंट और होटल क्षमता के एक तिहाई उपस्थिति के साथ ही खुलेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.