मानिकपुर में एक ट्रांसपाेर्ट कंपनी के कैंप में खड़े लाेडर और ट्रेलर से डीजल चाेरी कर स्कूटी में भाग रहे 3 लाेगाें काे सुपरवाइजर व चाैकीदार ने देख लिया। इसकी जानकारी देने पर मानिकपुर पुलिस ने तीनाें आराेपियाें काे डीजल समेत पकड़ लिया। एसईसीएल के मानिकपुर क्षेत्र में राजस्थान ट्रांसपाेर्ट कंपनी का कैंप है, जहां शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात करीब साढ़े 3 बजे 3 लाेग घुसकर खड़े लाेडर और ट्रेलर से डीजल चाेरी कर जेरिकन में भर रहे थे।
कंपनी के सुपरवाइजर ने दूर से उनकी गतिविधियां देखकर चाैकीदार फुलशंकर काे इसकी जानकारी दी। वे दाेनाें जब वाहनाें के पास पहुंचे ताे वहां 35-35 लीटर के जेरिकन में डीजल चाेरी कर स्कूटी में 3 लाेग जाते दिखे। राेकने पर भी वे नहीं रुके। चाैकीदार फूलशंकर ने उन्हें पहचान लिया। इनके बारे में मानिकपुर चाैकी पहुंचकर सूचना दी गई। उसने बताया कि डीजल चाेरी करने वालाें में विशाल यादव और राजू चक्रधारी मानिकपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं तीसरा प्रभात दास सिंचाई काॅलाेनी दर्री में रहता है। पुलिस ने तीनाें लाेगाें काे पकड़ा। पूछताछ में उन्हाेंने डीजल चाेरी करना स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चाेरी किए गए 70 लीटर डीजल और प्रयुक्त स्कूटी जब्त किया गया। वहीं चाेरी के मामले में तीनाें आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.