जिले में संक्रमण की दर लगातार घटती जा रही है। 30 दिन में 36.92 प्रतिशत दर में गिरावट आई है। 1 मई को मरीजों के मिलने की दर 39.26 फीसदी थी जो रविवार को घटकर 2.34 प्रतिशत पर आ गई है। इससे भी ज्यादा अच्छी बात यह है कि 75 दिन बाद जिले में एक दिन में कोरोना के मरीज 50 से कम मिले हैं।
अंतिम बार 15 मार्च को 42 रोगी मिले थे। फिर लगातार केस बढ़ते गए। अब रविवार को 37 लोग बीमारी की चपेट में आए हैं। जबकि जांच की बात करें तो दिनभर में 1576 लोगों ने अलग-अलग सेंटरों में कोरोना जांच कराई। नए मामले मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों का आंकड़ा 64058 पर पहुंच गया है। मई के 30 दिन में 13155 लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं।
24 घंटे में 11 की मृत्यु
पिछले दिनों के मुकाबले मृत्यु की रफ्तार भी कम हुई है। रविवार को शहर के अस्पतालों में 11 मरीजों की मृत्यु हुई। 2 मृतक बिलासपुर जिले के निवासी थे। दूसरे जिले के 9 मरीजों का इलाज शहर में चल रहा था। जिले में हुई 2 मौतों को मिलाकर अब तक 1526 मरीज दम तोड़ चुके हैं। अप्रैल और मई में जिले के 1197 सहित कुल 1686 मरीजों को हमने खोया है।
141 मरीजों ने कोरोना को हराया
मई में मरीजों के ठीक होने की रफ्तार अच्छी थी। हर दिन 100 से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं। शुरुआत के समय में तो हर दिन 1000 से अधिक लोग कोरोना को मात दे रहे थे। रविवार को दिनभर में 141 लोगों ने बीमारी को हराया और डिस्चार्ज हुए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.