बिलासपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण शहर से लेकर गांव तक पहुंच गया है। गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 435 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि, शहरी क्षेत्र में संक्रमण ज्यादा है। जनवरी के पिछले 13 दिन के भीतर ही कोरोना के 3564 केस मिले हैं। इधर, गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। वे पिछले 5 दिसंबर को दिल्ली से बिलासपुर आए हैं। उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जाएगी।
वहीं गंगा नगर में एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 12 साल के बच्चे से लेकर 82 साल की बुजुर्ग तक शामिल हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राहत यह है कि ज्यादातर मरीजों का होम आइसोलेशन में ही इलाज चल रहा है। मरीजों की हालत सामान्य है। लगातार बढ़ रहे मरीजों के बीच राहत की खबर यह भी है कि गुरुवार को 15 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और 321 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं।
त्रिवेणी डेंटल कॉलेज और हाईकोर्ट में फिर मिले संक्रमित
त्रिवेणी डेंटल कॉलेज और हाईकोर्ट में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। कॉलेज में 22-22 साल की दो स्टूडेंट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं हाईकोर्ट में 57 साल के व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। दोनों जगहों पर अब तक 32 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
जेजे हॉस्पिटल में मिला केस
तोरवा स्थित जेजे अस्पताल में स्टाफ के साथ ही मरीज भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। बीएसएनएल ऑफिस में 58 और 32 साल के दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। रेलवे में 12, 7, 65, 20 साल के चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके संपर्क में आने वालों की जानकारी जुटाकर जांच कराई जाएगी।
यहां भी मिले नए कोरोना मरीज
बीएसएनएल ऑफिस, रेलवे, पुलिस सहित कई सरकारी विभागों में कोरोना संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही रामा ग्रीन सिटी सरकंडा, रिंग रोड, सीएमडी चौक, विद्या नगर, एनटीपीसी, चांटीडीह, सकरी, अंबा अपार्टमैंट तिफरा, खमतराई, यमुना नगर, अशोक नगर सरकंडा, लोयला स्कूल लिंगीयाडीह, शुभम विहार, बिजैर, सिरगिट्टी, नेचर सिटी, वैशाली नगर, सदर बाजार, सीपत, देवरीखूर्द, न्यू लोको कॉलोनी, RPF, रेलवे हॉस्पिटल, व्यापार विहार, वेद परसदा, गंगा नगर, NTPC, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, रेलवे, पोस्ट ऑफिस, स्कूल, हॉस्पिटल सहित सरकारी दफ्तरों के साथ ही नेहरू नगर,महामाया पार्क रतनपुर, रेस्ट हाउस रतनपुर, छोटे कोनी, गांधीनगर, प्रियदर्शनी नगर, उसलापुर, अपोलो अस्पताल, हेमू नगर सहित अन्य इलाकों में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
10005 को लगा वैक्सीन
गुरूवार को 10 हजार 5 लोगो ने वैक्सीन लगवाई। इसमें 1748 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाए। इसी तरह 3999 को पहला और 4258 को दूसरा डोज लगा। 15 से 18 वर्ष तक 1594 बच्चों को कोरोना की पहली वैक्सीन लगी। 18 से 44 वर्ष के 4332 लोगों ने वैक्सीन लगवाए, जिसमें 1036 को पहला और 3296 को दूसरा, 45 से 60 वर्ष वाले 164 ने पहला व 871 को दूसरा, 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले 82 ने पहला 157 लोगों ने दूसरा डोज लगवाए। गुरुवार को जिले के 163 केंद्रों में 5956 लोगों को कोविशील्ड और 128 केंद्रों में 4049 लोगों को को-वैक्सीन की डोज लगाई गई।
जर्मनी, स्वीडन और UAE से लौट 9 यात्री
विदेश से शहर लौटने वालों का सिलसिला भी जारी है। गुरूवार को 9 यात्री जर्मनी, स्वीडन, USA और UAE से शहर पहुंचे। विदेश से लौटे लोग फ्रेंड्स कॉलोनी सरकंड़ा, इंदिरा कॉलोनी तारबाहर, रामा रैजिडेंसी और राजकिशोर नगर फेस -2 रहने वाले में हैं। उन्हें अपने घरों में क्वारैंटाइन किया गया है। अब तक 396 लोग विदेश से बिलासपुर लौट चुके हैं। 285 लोगों का 14 दिनों का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.