पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सन 1980 से 1985 तक बिलासपुर के स्कूलों में स्काउट्स गाइड्स के रूप में सक्रिय तथा जिला सहित स्टेट रैली, जंबूरी कैंपों में शामिल रहे छात्रों के लिए मिलन और उस समय के स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन रहे गुरुजनों का सम्मान समारोह कंट्री क्लब कोनी में आयोजित किया गया। इसमें सभी ने अपने खट्टे-मीठे अनुभव सुनाए। कविता, गीत के साथ आपसी परिचय को साझा किया। समारोह की शुरुआत ईश प्रार्थना से हुई। गुरुजनों को शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। आयोजन की याद में सभी मित्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। 38 साल बाद मिले सभी मित्रों ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। गुरुजनों ने समारोह की तारीफ करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। पुराने स्काउट्स गाइड्स मिलन और गुरुजन सम्मान समारोह में गुरु महावीर साहू, सीएल मिश्रा, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, सीएल चंद्राकार, सुशील मिश्रा, तुलसी घोष, गुलाब गुप्ता, रंजना शुक्ला, मनुराम रजक, राजेंद्र दिवाकर, कुशल कौशिक, विजय यादव, अशोक तिवारी, प्रकाश दुबे, शिवकुमार वर्मा, पूर्व राज्य सचिव देवेंद्र साखरे, पुराने स्काउट्स गाइड्स में अटल श्रीवास्तव, डॉ. सोमनाथ यादव, संजीव तिवारी, इमरान अली, मनोज कटेलिया, मनीष गुप्ता, अखिलेश कच्छवाहा, संजय साहू, श्रीकांत झा, रवीश शर्मा, प्रमोद नायक, प्रियंक परिहार, हरीश शर्मा, मुकेश साहू, प्रवीण पांडेय, शेफाली डे, अजीता मिश्रा, शालिनी साहू, निरोफर अंसारी, ऐश्वर्या बाजपेई, कल्पना सिंह, संध्या मिरी, ममता दुबे, श्रद्धा साहू आदि उपस्थित रहे।
पॉजिटिव- आज समय कुछ मिला-जुला प्रभाव ला रहा है। पिछले कुछ समय से नजदीकी संबंधों के बीच चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे। आपकी मेहनत और प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। किसी धार्मिक स्थल पर जाने से आपको...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.