छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइंस कॉलेज को अंग्रेजी माध्यम बनाने के विरोध में अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (AVBP) भी समर्थन में आ गया है। मंगलवार को पदाधिकारियों ने छात्रों के साथ कॉलेज के गेट में दो घंटे तक धरना-प्रदर्शन कर जमकर हल्ला बोला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटले का पुतला फूंका। साथ ही चेतावनी दी है कि उनकी मांगे पूरी नहीं होने पर अब विधायक निवास का घेराव किया जाएगा। छात्र कॉलेज को पहले की तरह हिंदी माध्यम रखने की मांग कर रहे हैं।
छात्र नेताओं ने कहा कि शहर ही नहीं संभाग के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित शासकीय ई राघवेन्द्र राव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय की अपनी अलग पहचान है। यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का हमेशा से बड़े संस्थाओं में सलेक्शन होता रहा है। यही वजह है कि कॉलेज में एडमिशन के लिए मारामारी होती है। हर साल की तरह इस बार भी संभाग के दूर दराज के मेरिट में आने वाले ग्रामीण स्टूडेंट्स ने यहां दाखिला लिया है। लेकिन, शासन ने अचानक कॉलेज को अंग्रेजी माध्यम बनाने का फरमान जारी कर दिया। इससे छात्रों को अब अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है।
हिंदी माध्यम से अंग्रेजी माध्यम थोपने पर होगी दिक्कत
स्टूडेंट्स का कहना है कि कॉलेज से पहले उन्होंने पूरी पढ़ाई शुरू से हिंदी मीडियम में किए हैं और अभी अचानक से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई हो रही है। इसके कारण उन्हें लिखने और पढ़ने में दिक्कत होगी। अचानक से अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई थोपने से होनहार छात्रों का भविष्य खराब होगा और रिजल्ट पर भी असर दिखेगा।
गेट के सामने दिया धरना, उच्च शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने स्टूडेंट्स के साथ उनकी मांगों को लेकर करीब दो घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों की भीड़ ने गेट के सामने धरना दिया। इसके साथ ही उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का पुतला दहन भी किया। छात्रों के आंदोलन को लेकर तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे। उन्होंने छात्र नेताओं को ज्ञापन देने की बात कही, तब छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र शुरू से ही आंदोलनरत हैं। इसके बाद भी उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। अब मांगें पूरी नहीं होने पर उन्होंने कॉलेज बंद कराने की चेतावनी भी दी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.