सड़क दुर्घटना:बाइक चालक को ट्रेलर ने टक्कर मारी, एक की मौत, दो घायल

बिलासपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो साथियों को गंभीर चोंटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है। ग्राम मटियारी शिकारी मोहल्ला निवासी रामभोला पिता प्रेमसागर सिसोदिया 25 वर्ष अपने रिश्तेदार ददानी सिसोदिया व सुकु सिसोदिया के साथ बाइक से सिरगिट्टी जाने के लिए निकला था।

दोपहर 3.30 बजे लगरा-खैरा मार्ग पर ट्रेलर ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। हादसे में तीनों गिर पड़े और रामभोला चक्के के नीचे आ गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि ददानी और सुकु को गंभीर चोंटें आई हैं। दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है।

खबरें और भी हैं...