बिलासपुर में ड्राइवर पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, रात में आंधी-तूफान आने पर उसकी पत्नी के खिलौने सड़क में बिखर गए थे, जिसे समेटते समय बाइक सवार युवक आए। इस दौरान उन्हें धीरे चलाने के लिए बोला, तब विवाद करते हुए पीठ में चाकू मार दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
पुराना बस स्टैंड कश्यप कॉलोनी के पास रहने वाला जितेंद्र अहिरवार ड्राइवर है। उसकी पत्नी खुश्बू बैरागी कोतवाली थाने के सामने भक्त कंवरराम मार्केट में खिलौने बेचती है। बुधवार रात 9 बजे दोनों पति-पत्नी दुकान में थे। उसी समय तेज आंधी-तूफान आया, जिससे खिलौने उड़कर सड़क में बिखर गए। दोनों पति-पत्नी खिलौनों को समेट रहे थे। तभी वहां सरकंडा के अटल आवास में रहने वाले आयुष वाल्मिकी, हर्ष नाहर और अरमान गोहर बाइक में सवार होकर आए। महिला ने उन्हें बाइक धीरे चलाने के लिए कहा। तब तीनों युवकों ने महिला से झगड़ा शुरू कर दिया।
विरोध करने पर पति पर चाकू से किया वार
पत्नी के साथ झगड़ा करते देखकर जितेंद्र ने उन्हें मना किया और बीच-बचाव करने लगा। इस दौरान युवकों ने जितेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। अचानक आयुष ने अपनी जेब से चाकू निकालकर जितेंद्र पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इस दौरान किसी तरह उसने भागकर अपनी जान बचाई। फिर बाद में पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
तीनों आरोपी गिरफ्तार, बटनदार चाकू बरामद
कोतवाली TI शीतल सिदार ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने हमलावर युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपी आयुष वाल्मिकी, हर्ष नाहर और अरमान गोहर को पकड़ लिया है। पूछताछ के दौरान उनके पास से बटनदार चाकू बरामद किया है, जिसमें खून भी लगा हुआ है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.