CG में दिवाली का ड्रोन VIDEO:रोशनी से नहाया ‌शहर, हर गली, बिल्डिंग जगमग, आकर्षक सजावट कर की गई धन की देवी लक्ष्मी की पूजा

बिलासपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दीपावली का पर्व उत्साह, उमंग और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। लोगों ने घर-घर में दीप जलाकर आकर्षक लाइटिंग से सजावट की। शहर के इस आकर्षक नजारे का ड्रोन VIDEO भी सामने आया है, जिसमें पूरा शहर सतरंगी छटा बिखेर रहा है और खूबसूरत नजर आ रहा है।

कार्तिक अमावस्या पर मनाया जाने वाला पर्व दीपावली इस बार उत्साह और उमंग से भरा रहा। कोरोना के दो साल बाद शहरवासी खुशी से सराबोर नजर आए। दीपोत्सव के पहले दिन धनतेरस से शहर में त्योहारी माहौल मार्केट में दिख रहा था। सोमवार को दिवाली पर्व पर शुभ मुहूर्त में धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई और घर-घर सुख, समृद्धि और कामना की गई।

आकर्षक लाइटिंग से खूबसूरत नजर आ रहा है बिलासपुर।
आकर्षक लाइटिंग से खूबसूरत नजर आ रहा है बिलासपुर।

शहर के हर घर, दुकान और प्रतिष्ठान हुए रोशन
दीपोत्सव पर्व पर हर घर को दीयों के साथ ही बिजली की आकर्षक झालर लाइटिंग से सजावट की गई थी। घरों के साथ ही दुकान और प्रतिष्ठानों में आकर्षक साज-सज्जा देखते ही बन रही थी।

आकर्षक आतिशबाजी भी हुई
शहर में सोमवार शाम से ही पटाखों की गूंज सुनाई दे रही थी। वहीं आसमान में पटाखों की सतरंगी छटा नजर आ रही थी। पर्व पर देर रात तक लोग आतिशबाजी करते रहे।

घर-घर में की गई है सजावट।
घर-घर में की गई है सजावट।

जगमग हुआ पूरा शहर
सोमवार को दीपावली पर्व पर संस्कारधानी दीपों और सतरंगी लाइटिंग से जगमग हो उठा। ड्रोन VIDEO में शहर का खूबसूरत और आकर्षक नजारा दिख रहा है।

2100 दीपों से सजी काली मंदिर
कार्तिक अमावस्या की मध्य रात्रि महानिशीथ काल में बिलासपुर के रेलवे परिक्षेत्र में बंगाली समाज के लोगों ने काली मां की विशेष पूजा आराधना की। इस दौरान न्यू लोको कॉलोनी स्थित काली मंदिर में 2100 दीप सजाए गए। यहां मंगलवार की देर रात तक अनुष्ठान कर पूजा-अर्चना की गई। दिवाली पर्व पर शहर में बंगाली समाज के लोगों की काली पूजा करने की परंपरा काफी पुरानी है।