पत्नी से मिलने गया था युवक, ससुरालवालों ने पीटा:आने की बात पर नाराज हो गए, जमकर गालियां दी, हथियार से भी किया हमला

बिलासपुर5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो।

बिलासपुर में अपनी पत्नी से मिलने ससुराल गए युवक की उसके ससुराल वालों ने ही पिटाई कर दी। बताया गया कि वे युवक को देखते ही भड़क गए। इसके बाद उसे जमकर पीट दिया। इसके अलावा धारदार हथियार से हमला भी किया है। जिससे युवक घायल हुआ है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, लिंगियाडीह पीपलपारा निवासी विवेक महतो नगर निगम में करता है। उसने इस मामले में शनिवार को शिकायत की है। विवेक ने अपनी शिकायत में बताया कि गुरुवार रात को करवा चौथ के दिन वह करवाचौथ मनाने के लिए अपनी पत्नी ललिता श्रीवास से मिलने उसके मायके श्यामनगर लिंगियाडीह गया हुआ था।

बताया जा रहा है कि युवक जैसे ही ससुराल पहुंचा। वहां उसे देखते ही उसके ससुराल वाले नाराज हो गए। ससुराल वाले युवक के आने का विरोध कर रहे थे। जिसके बा उन्होंने युवक को जमकर गालियां दी और उसे जमकर पीट दिया। साथ ही धारदार हथियार से भी उस पर हमला किया था। अब पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपी सास मालती श्रीवास, ससुर रमेश श्रीवास और साला रोशन श्रीवास पर धारा 294, 323, 34, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...