गौरव दिवस के आयोजन के औचित्य पर सवाल उठाया:बृजमोहन बोले-भ्रष्टाचार,अपराध में प्रदेश अव्वल, वादे पूरे नहीं हो रहे

बिलासपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बृजमोहन अग्रवाल के साथ जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत व अन्य नेता। - Dainik Bhaskar
बृजमोहन अग्रवाल के साथ जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत व अन्य नेता।

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने पर 17 दिसंबर को गौरव दिवस के आयोजन के औचित्य पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार, महिला अपराध और कर्ज लेने में अव्वल है। क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट में किसानों की प्रताड़ना में प्रदेश प्रथम है। आत्महत्या की 28000 घटनाएं हो चुकी हैं, इनमें 19 हजार नौजवान हैं।

दुष्कर्म में प्रदेश दूसरे, फिरौती में चौथे, आत्महत्या में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने बिजली बिल हाफ का वादा किया, लेकिन बिल दाेगुना कर दिया। शराबबंदी की जगह घर पहुंच सेवा चल रही है। 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार का वादा किया, 18 लाख बेरोजगार रजिस्टर्ड घूम रहे हैं।

किसानों की कर्जमाफी, प्राॅपर्टी टैक्स माफ करने पर भी अमल नहीं किया। अग्रवाल ने कहा कि ऐसे हालात में सरकार किस बात का गौरव कर रही है? जिस सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया, वास्तव में उसे वादाखिलाफी दिवस मनाना चाहिए।

जनता बदला लेगी

पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है और वह 2023 में बदला लेगी। केबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के इस बयान पर कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के मद में राज्य सरकार के 1300 करोड़ रुपए रोक लिए, उन्होंने आरोप लगाया कि यह बचकाना बयान है।

केंद्र और राज्य सरकार के बीच इस प्रकार राशि का भुगतान होते रहता है। केंद्र ने राज्य को वित्तीय अनुदान में 32 फीसदी की जगह इस बार 42 फीसदी का भुगतान किया। अग्रवाल ने उल्टे राज्य सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया।

जिसकी हत्या हुई, उसे जस्टिफाई कर रहे

अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर में दो दिन में हत्या की तीन घटनाएं हुईं। जिसकी हत्या हुई, उसे जस्टिफाई करने के लिए अपराधी बना दिया। प्रत्येक नागरिक की रक्षा करना पुलिस का काम है। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में बिलासपुर में 47 हत्याएं, हत्या के प्रयास की 60 घटनाएं, दुष्कर्म के 75, बच्चियों के अपहरण के 112, लूट के 35, डकैती के 5, चाकूबाजी के 103, नारकोटिक्स के 115, आबकारी के 1973 और बलवा के 46 मामले दर्ज किए गए।

खबरें और भी हैं...