बिलासपुर में भी कांग्रेस ने किया सत्याग्रह:अग्निपथ योजना के विरोध में पांच विधानसभा में प्रदर्शन; नेता बोले-शादी के बाद नौकरी की तलाश करेंगे बेरोजगार

बिलासपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सत्याग्रह में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। - Dainik Bhaskar
सत्याग्रह में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेसियों ने बिलासपुर के पांच विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह कर केंद्र सरकार की अग्निपथ पथ योजना का विरोध किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश के युवा अपने भविष्य निर्माण के बाद बेरोजगारी की समस्या झेलेंगे और शादी के बाद उन्हें नौकरी की तलाश करना पड़ेगा। भाजपा की केंद्र सरकार देश के बेरोजगारों को धोखा दे रही है और उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।

अग्निपथ योजना को कांग्रेस ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला बताया है।
अग्निपथ योजना को कांग्रेस ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला बताया है।

सोमवार की सुबह 11 बजे से कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता इस आंदोलन में हिस्सा लेने पहुंचे। विधानसभावार आयोजित इस सत्याग्रह के लिए नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई थीं। इसमें बिलासपुर विधानसभा के साथ ही तखतपुर, मस्तूरी, कोटा, बेलतरा विधानसभा में कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी जगहों पर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में धरना देकर इस फैसले को वापस लेने की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी है कि निर्णय वापस लेते तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा।

कांग्रेस नेता- चार साल बाद कहां जाएंगे देश के युवा
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विजय पांडेय सहित नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चुन-चुन कर सभी वर्गों पर हमला कर रही है और देश को खोखला करने में लगी हुई है। जिस तरह से पहले नोटबंदी फिर जीएसटी और किसान विरोधी कानून लाया गया। वैसे ही अब सेना में अग्निपथ योजना के माध्यम से चार वर्ष के लिए अग्निवीर भर्ती करने जा रही है ,जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। धरने में शहर विधायक शैलेष पांडेय, महापौर रामशण यादव, रविंद्र सिंह, नरेंद्र बोलर, जावेद मेनन, चंद्रप्रकाश वाजपेयी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिले के पांच विधानसभा में कांग्रेस ने सत्याग्रह कर अग्निपथ योजना का विरोध जताया।
जिले के पांच विधानसभा में कांग्रेस ने सत्याग्रह कर अग्निपथ योजना का विरोध जताया।

देश की पहली सरकार, जो नौकरी से निकालने का लाभ गिना रही है
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस फैसले से देश की सुरक्षा भी कमजोर होगी। अपने भविष्य से आशंकित युवा देश की रक्षा पूरी मुस्तैदी से कैसे कर सकता है। उन्हें न पेंशन ,न मेडिकल और न ही पूर्व सैनिक का पदनाम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह देश की पहली ऐसी सरकार है, जो युवाओं को नौकरी से निकालने का लाभ गिना रही है। कांग्रेस पार्टी देश की युवाओं के हित में यह आंदोलन कर रही है, जिसे अंजाम तक पहुंचाने तक जारी रखा जाएगा।