पठान फिल्म का बजरंगियों ने किया विरोध:सड़क पर उतर कर मचाया हंगामा, फिल्म के पोस्टर फाड़कर जताया विरोध, जमकर नारेबाजी भी की

बिलासपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बजरंग दल ने पठान फिल्म के विरोध में किया प्रदर्शन। - Dainik Bhaskar
बजरंग दल ने पठान फिल्म के विरोध में किया प्रदर्शन।

शाहरुख खान की फ़िल्म पठान को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन शुरू हो गया है। बिलासपुर में भी विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित हिंदू संगठनों ने फिल्म का विरोध करते हुए जमकर हंगामा मचाया और सड़क पर उतर कर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर भी फाड़े। प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के जरिए अश्लीलता फैलाने के आरोप लगाए।

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान व अभिनेत्री दीपिका की विवादित फिल्म "पठान' का शहर के सिनेमा घर और मॉल में चलाने के विरोध में हिंदू संठगनो ने मॉल के सामने विरोध किया। बुधवार दोपहर बजरंग दल कार्यकर्ता हाथों में झंडे लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते पहुंचे। बजरंगियों ने जमकर हंगामा मचाते हुए नारेबाजीकी। इस दौरान पुलिस अफसरों को ज्ञापन सौंपकर मूवी को बंद कराने की मांग की और चेतावनी दी कि फिल्म चलाने पर लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर फाड़कर विरोध जताया।

कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर फाड़कर जताया विरोध।
कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टर फाड़कर जताया विरोध।

मूवी के जरिए देश का पैसा पाकिस्तान भेजने का आरोप
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शाहरूख खान सहित फिल्म इंडस्ट्रीज के लोग हमेशा सनातन धर्म और देश भक्ति को आहत करने का प्रयास करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री के लोग राष्ट्र भक्ति की भावनओं को आहत करने का हमेशा से प्रयास करते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस फिल्म के जरिए देश के पैसे को पाकिस्तान भेजने का प्रयास किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल इसका विरोध करता है। उन्होंने शहर के लोगों से भी इस मूवी का बहिष्कार करने की अपील की है।

छत्तीसगढ़ में भी 'पठान' का विरोध:बजरंगियों ने थिएटर में बंद करवाई मूवी, फिल्म का बैनर उतार सड़क पर जलाए पोस्टर
बेशर्म रंग गाने के बाद पूरे भारत में शुरू हुआ था मूवी का विरोध
दरअसल, पठान मूवी का गाना बेशर्म रंग जब रिलीज किया गया था और उसमें दीपिका पादुकोण को केसरिया रंग के कपड़े पहने हुए फिल्माया गया, तब से ही हिंदू संगठनों ने इस मूवी का विरोध शुरू कर दिया था। शाहरूख खान व दीपिका की फिल्म "पठान' का हर तरफ विरोध होने के बाद डायरेक्टर ने इस मूवी से उस शब्द और फुटेज को भी हटा दिया। इसके बाद भी भगवा रंग को आहत करने वाली यह मूवी थियेटर में नहीं चल पा रही है। पहले दिन ही उसको लेकर विवाद शुरू हो गया है।