छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जेपी वर्मा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने युवा महोत्सव का आयोजन किया। इसमें स्टूडेंट्स ने फिल्मी गीतों की धुन पर डांस पार्टी का आयोजन भी किया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत किए और कार्यक्रम में समा बांधे रखा। वहीं, फिल्मी अंदाज में मनोहक नृत्य की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव सहित कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
जरहाभाठा स्थति जेपी वर्मा कॉलेज के छात्र-छात्राओं की ओर से व्यापार विहार स्थित त्रिवेणी भवन के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्राओं ने फिल्मी गीतों पर समूह डांस की प्रस्तुति दी। वहीं, छात्रों ने भी अलग-अलग समूह बनाकर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान सामूहिक नृत्य करते हुए छात्र-छात्राएं खुशी से झूमते नजर आए।
अटल श्रीवास्तव बोले- राज्य सरकार ने 15 साल से बंद भर्ती का रास्ता खोला
युवा महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि साल 2018 में भूपेश बघेल सरकार बनने के बाद से लगातार युवाओं और बेरोजगारों के हित में कार्य किया जा रहा है। इंग्लिश मीडियम आत्मानंद स्कूल के बाद प्रदेश में इंग्लिश मीडियम कॉलेज खोलने की सोच यह बताती है कि छात्रों के लिए भूपेश बघेल सरकार कितनी चिंतित है और देश में प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र कैसे अग्रणी रहेंगे और कैसे मजबूत होंगे, इसकी चिंता कर रही है।
15 साल से भर्ती के बंद दरवाजों को भूपेश सरकार ने खोल दिया है। पीएससी की परीक्षा के माध्यम से सैकड़ों नौजवान प्रतिवर्ष छत्तीसगढ़ की सेवा के लिए अधिकारी बन रहे हैं। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से अपील की कि सोशल मीडिया, इंटरनेट मीडिया का उपयोग कर देश में हो रहे परिवर्तन की चिंता करें। युवा महोत्सव का आयोजन छात्र नेता आसिफ खान के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में नगर निगम के सभापति शेख नजरूद्दीन, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, प्रदेश सचिव महेश दुबे, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, शहर महामंत्री समीर अहमद, शहर उपाध्यक्ष अकबर खान, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष तैयब हुसैन, प्रदेश युवा कांग्रेस के सोनू शर्मा, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयकिशन उर्फ राजू यादव सहित बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.