छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अवैध कब्जा कर बनाए गए मकान पर नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया। इससे गुस्साए परिवार के लोगों ने अतिक्रमण शाखा प्रभारी और उसकी टीम को गाली देते हुए झूमाझटकी की और जमकर हंगामा मचाया। हालांकि, विरोध के बाद भी निगम की टीम ने अवैध मकान को तोड़ दिया। अतिक्रमण हटाने से पहले ही अवैध कब्जाधारियों को अटल आवास में फ्लैट दिया जा चुका है। फिर भी वे मकान पर कब्जा जमाए हुए थे। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा का है।
नगर निगम का अतिक्रमण अमला इन दिनों सड़क किनारे दुकानों में अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के साथ ही शहर के बाहरी इलाकों में अवैध प्लाटिंग और निगम की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। गुरुवार को अतिक्रमण दस्ता टिकरापारा में जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मकान को बुलडोजर लेकर तोड़ने पहुंचा।
साधना खटिक और उनके परिवार ने पक्का निर्माण करा लिया था, जिस पर निगम ने बुलडोजर चला दिया। इसका विरोध करते हुए साधना खटिक और परिवार के सदस्यों ने अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा और अन्य कर्मचारियों को गाली देते हुए झूमाझटकी करने लगे। अतिक्रमणकारी बुलडोजर चालक को मारने दौड़ रहे थे, जिसे पुलिस की मदद से रोका गया।
अटल आवास के दो फ्लैट पर जमाया है कब्जा
नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा ने बताया कि जिस जगह पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया गया है। उसके बदले में साधना खटिक और परिवार के सदस्यों को सरकंडा के विजयापुरम अटल आवास में दो फ्लैट दिया गया है, जिसमें भी उनका कब्जा है। वहीं, यहां अतिक्रमण किए गए मकान को भी खाली नहीं किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद यहां कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई। शुक्रवार को भी टीम यहां अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को तोड़ेगी।
सिटी डिस्पेंसरी के पीछे भी चला अभियान
इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण दस्ता गांधी चौक स्थिति सिटी डिस्पेंसरी के पीछे गली में पहुंचा, जहां अवैध सीढ़ी और बाथरूम बना लिया गया था। यहां भी टीम ने अवैध कब्जे को तोड़ दिया और रहवासियों को समझाइश दी।
शनिचरी बाजार में व्यापारी ने मचाया था हंगामा
बुधवार को नगर निगम ने दुकानों के सामने स्टैंड और सामान निकालकर सड़क में अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान सब्जी व्यापारी के तंबू को तोड़ दिया। इसके साथ ही दुकान के सामने लगाए गए स्टैंड और सामानों को जब्त किया। तभी वहां व्यापारी ने हंगामा मचाते हुए नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी के साथ गाली गलौज किया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.