शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से किए जा रहे हैं दुर्व्यवहार से नाराज प्रधान पाठकों ने अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। प्रभारी के तौर पर प्रधान पाठक की भूमिका निभा रहे शिक्षक लगातार पूरी ईमानदारी से अपना काम कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें सम्मानित करने के बजाए लगातार अपमानित करने की जा रही है, जिसके विरोध में यह असहयोग आंदोलन जैसा मुहिम शुरू हुआ है। मुंगेली जिले के पथरिया ब्लॉक के शिक्षकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
पथरिया विकासखंड के प्रभारी प्रधान पाठकों ने आज जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली के नाम सामूहिक इस्तीफे का आवेदन सौंपा। शिक्षकों ने बताया कि विगत पन्द्रह वर्षों से शाला का प्रभार देकर काम कराया जा रहा है। लेकिन सरकार की ओर से किसी भी प्रकार से पदोन्नति नहीं दी गई है, जिससे नियमित प्रधान पाठकों की आवश्यकता महसूस हो रही है ।प्रमुख शिक्षा सचिव ने शिक्षकों को निकम्मा कह कर पूरा विभाग को बदनाम कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग में आलम यह है कि यदि सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं तो पूरे स्कूल की सफाई करने की जिम्मेदारी भी प्रधान पाठक और शिक्षकों को दी जा रही है।
शिक्षकों के मनोबल पर पड़ रहा बूरा प्रभाव
इसी कड़ी में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल अवधि में स्कूल सफाई व्यवस्था बनाने में शाला के प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया। ऐसे प्रकरण आए दिन सामने आ रहे है, जिससे शिक्षकों के मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से राज्य सरकार के आदेश-निर्देश से परे अपने मन से कई आदेश व कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिससे शिक्षकों में असंतोष है वे अपने आप को प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। पथरिया विकास खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी होता है उसमें लिखा जाता है कि सम्पूर्ण जवाबदारी आपकी होगी और तत्काल कार्य नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाही होगी। ऐसे आदेशों से भय का माहौल बनाया जा रहा है, जिससे शिक्षक अपने पूरे मनोयोग से काम नहीं कर पा रहे हैं। सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अयध्यक्ष विवेक दुबे ने बताया कि इस्तीफा सौंपने और प्रदर्शन करने वालों में परदेशी राम यादव, रामप्रकाश राजपूत, विश्वनाथ राजपूत, राजेन्द्र प्रसाद सूर्यवंशी, शैलेन्द्र ध्रुव, कोमल प्रसाद राजपूत, सोहन लाल कौशिक, नीलम यादव, डिकेश्वर शर्मा, धर्मेंद्र मांडले, इंद्राज सिंह पाटले, जानकी प्रसाद कौशिक, लक्ष्मीकांत जडेजा, सुरेश कुमार कुर्रे, मोहिंदर सिंह राजपूत, राजेन्द्र निर्मलकर, लीला राम ध्रुव, चंद्रभूषण क्षत्रिय, शिवकुमार कुरेटा, प्रकाशचंद्र पाण्डेय, शत्रुहन लाल साहू, अनिल जांगड़े,विजय कुमार साहू, रुद्र कुमार, सुकृतदास बैरागी, कांशीराम राजपूत, महेश कश्यप, मनोज कुमार मनहर, रमेश कुमार राजपूत के साथ भारी संख्या में प्रभारी प्रधानपाठक उपस्थित रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.