बिलासपुर में दीपावली पर्व नजदीक आते ही जुआरियों का मेला लगना शुरू हो गया है। गुरुवार की शाम दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर 72 हजार रुपए और आठ बाइक जब्त किया है। पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने दबिश दी, तब ज्यादातर जुआरी चकमा देकर खेत की ओर भाग निकले।
CM भूपेश बघेल के निर्देश के बाद SSP पारुल माथुर ने सभी थानेदारों के साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी हरविंदर सिंह को जुआ और सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, दीपावली के नजदीक आते ही शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों में जुआरियों का फड़ जमना शुरू हो गया है। एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कोनी थाना क्षेत्र के पौंसरा के खार में जुआरियों का मजमा लगा है। जानकारी मिलते ही उन्होंने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी।
वहां पहुंचने से पहले ही जुआरियों को पुलिस के आने की खबर मिल गई। लिहाजा, ज्यादातर जुआरी पुलिस को चकमा देकर खेत की ओर भाग निकले। पुलिस ने फड़ से 61 हजार रुपए और 8 बाइक जब्त कर कोनी पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए जुआरियों में हेमूनगर के संजय सिंह (50), जलसो निवासी प्रखर वर्मा (21), तारहबाहर के अनिल महतो (36), रांक निवासी मुकेश कुमार महरा (26) शामिल है।
चिंगराजपारा के सूर्या चौक में पुलिस की दबिश
सरकंडा TI उत्तम साहू और उनकी टीम ने भी शुक्रवार की रात चिंगराजपारा सूर्या चौक के दबिश दी। यहां उन्होंने सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। चौक के पास पुलिस के पहुंचने की खबर लगते ही कई जुआरी भाग गए। पकड़े गए जुआरियों में देवनंदन नगर निवासी गौतम डिंडा, गुलाब नगर निवासी लक्ष्मी राठौर, दीपक कुमार गंधर्व, लिंगियाडीह निवासी भारत राम सूर्यवंशी, पौंसरा निवासी कुलदीप सिंह, लिंगियाडीह के कल्लू यादव, गीतांजली सिटी फेस-2 निवासी आर्यन सिंह शामिल हैं। उनके पास से 11 हजार 120 रुपए जब्त किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.