एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी है। यह कंपनी विद्युत उत्पादन के साथ ही बालिकाओं के शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रही है। इसी तारतम्य में नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत एनटीपीसी सीपत में 15 जून तक बालिका सशक्तिकरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
ग्रामीण विद्यालयों के 10-12 वर्ष की 120 चयनित बालिकाओं का पंजीकरण किया गया है। अभियान का औपचारिक शुभारंभ 19 मई को किया जाएगा। बालिका सशक्तिकरण अभियान 28 दिन का एक आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला है। इसमें बालिकाओं के व्यक्तित्व एवं प्रतिभा को निखारने के लिए योग, ड्राईंग, पेंटिंग, नृत्य, संगीत, खेलकूद, ताइक्वाडों, मनोरंजक कार्यक्रम एवं अकादमिक अध्यापन गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं कम्प्यूटर शिक्षा का ज्ञान कराया जाएगा। दिलीप कुमार पटेल निदेशक मानव संसाधन एनटीपीसी लिमिटेड द्वारा बालिकाओं को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया गया। मुख्य महाप्रबंधक घनश्याम प्रजापति, कमलाकर सिंह, सरोज प्रजापति, अनिता सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.