शराबी टीचर को DEO ने किया सस्पेंड:दैनिकभास्कर की खबर का असर, शराब पीते VIDEO वायरल होने के बाद की कार्रवाई

बिलासपुर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
शराब पीकर स्कूल में सो गया था टीचर। - Dainik Bhaskar
शराब पीकर स्कूल में सो गया था टीचर।

बिलासपुर में शराब पीकर स्कूल आने वाले टीचर को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने सस्पेंड कर दिया है। तीन दिन पहले टीचर का स्कूल में शराब पीने का VIDEO सामने आया था, जिसे दैनिकभास्कर ने दिखाया था और खबर बनाया था। इसके बाद हरकत में आए डीईओ ने जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। मामला मस्तूरी ब्लॉक के सबरिया डेरा स्कूल का है।

ग्राम पंचायत लोहर्सी के सांबरिया डेरा के प्राथमिक शाला में सुभाष चंद्र भारद्वाज टीचर के पद पर कार्यरत है। स्कूल में दो टीचर हैं, जिसमें दूसरा सोनू राम साहू प्रभारी हेडमास्टर हैं। यहां 30 बच्चे अध्ययनरत हैं। सुभाष चंद्र भारद्वाज आए दिन शराब पीकर ही स्कूल आता है। तीन दिन पहले टीचर सुभाष चंद्र के स्कूल में शराब पीते वीडियो वायरल हुआ था।

DEO ने शराबी टीचर को सस्पेंड कर दिया है।
DEO ने शराबी टीचर को सस्पेंड कर दिया है।

DEO ने जांच रिपोर्ट पर किया सस्पेंड
टीचर के शराब पीने का यह वीडियो सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हुआ। खबर पर जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने जांच के निर्देश दिए। इस दौरान स्कूली बच्चों के साथ ही सरपंच सहित अन्य लोगों से बातचीत की गई, जिसमें टीचर के शराब पीने और स्कूल से गायब रहने की जानकारी सामने आई। इस रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी कौशिक ने उसके आचरण को सिविल सेवा नियम के विपरीत मानकर उसे निलंबित करने का आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में टीचर का मुख्यालय विकास खंड कार्यालय मस्तूरी रहेगा।

खबरें और भी हैं...