शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने परिवार के साथ छोटे भाई अजय को नम आंखों से याद किया। उनकी पहली पुण्यतिथि पर केशरवानी ने छोटे भाई अजय की बेटी के साथ गरीबों और जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर उन्हें मदद की। मातृ छाया, मूक बधिर व अनाथ बच्चों के बीच उन्होंने समय बिताया। अपनी बेटी और भांजा के साथ विजय वृद्धाश्रम भी गए।
उन्होंने बताया कि अजय यादों में हमेशा रहता है। अजय के साथ बचपन के सुखद अहसास को याद किया। दिव्यांग बच्चों के साथ खाना खाये। विजय ने कहा कि भाई बहुत नेकदिल इंसान था। उसकी यादों को हमेशा जीवित रखने के लिए आने वाले दिनों में उसके हर कार्य को समाज की सेवा की ओर मोड़ना चाहते हैं। भाई की कमी तो पूरी नहीं हो सकती पर उनकी स्मृति में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को सभी प्रकार से सहयोग दिया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.