समर वेकेशन में बढ़ी ट्रेनों की डिमांड:पांच ट्रेनों में लगेंगे एक-एक एक्स्ट्रा कोच, रेलवे का दावा यात्रियों को मिलेगी राहत

बिलासपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
यात्रियों के लिए राहत के कोच। - Dainik Bhaskar
यात्रियों के लिए राहत के कोच।

गर्मी का मौसम शुरू होते ही छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली गाड़ियों में यात्रियों की डिमांड बढ़ गई है। इसकी वजह से यात्रियों को कंफर्म बर्थ के लिए मारामारी हो रही है। इस असुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने पांच एक्सप्रेस ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। रेलवे का दावा है कि इससे यात्रियों को राहत मिलेगी और उन्हें कंफर्म बर्थ मिल सकेगा।

ट्रेनों में यात्रियों की डिमांड अब लगातार बढ़ने लगी है। दरअसल, गर्मी में स्कूल-कॉलेजों की छुट्‌टी शुरू होने से पहले ही लोगों ने टूर प्लान बनाया है और अभी से ही मई और जून में ट्रेनों में रिजर्वेशन करा लिया है। इस स्थिति में लोगों को कंफर्म बर्थ के लिए दिक्कतें हो रही है। स्थिति यह है कि रिजर्वेशन कराने के लिए वेटिंग लिस्ट 250 से 300 पहुंच गया है, जिसके चलते यात्रियों को कंफर्म बर्थ के लिए मारामारी हो रही है। बर्थ नहीं मिलने के कारण यात्रियों को बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा करनी पड़ रही है। लंबी दूरी के यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो रही है।

ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या से परेशान हैं यात्री
बिलासपुर जोन से होकर चलते वाली अधिकांश ट्रेनें विलंब से चल रही है। ऐसे में गाड़ियों की लेटलतीफी की समस्या से भी यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। उत्कल एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस, गोंडवाना, ज्ञानेश्वरी, अमरकंटक, सारनाथ एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनें 3 से 5 घंटे देरी से चल रही हैं। ट्रेनों की विलंब से चलने की समस्या पिछले कई महीनों से जारी है।

इन गाड़ियों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

  • गाड़ी संख्या 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से एक अप्रैल से 30 जून तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 18239/18240 कोरबा-इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से एक अप्रैल से 30 जून तक और इतवारी से दो अप्रैल से एक जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दो अप्रैल से एक जुलाई तक उपलब्ध रहेगी।
खबरें और भी हैं...