छह दिन के इंतजार के बाद बुधवार को जिले में कोरोना टीकाकरण शुरू हुआ। 122 सेंटरों पर सभी 10 हजार 80 कोविशील्ड के डोज लगाने का लक्ष्य रखा था। दिनभर चले टीकाकरण के बाद सरकारी सेंटरों में 9840 लोगों ने टीका लगवाया। निजी सेंटरों में 196 लोगों को लगे टीकों को मिलाकर कुल 10 हजार 36 लोगों ने बुधवार को वैक्सीनेशन करवाया।
अब लोगों के सामने टीके का संकट फिर खड़ा हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के पास सिर्फ 240 डोज बचे हैं। इसलिए गुरुवार को सिम्स और जिला अस्पताल के अलावा अन्य सभी सेंटर बंद रहेंगे। दोनों अस्पतालों में 120-120 डोज लगाने का टारगेट रखा है। इधर जिले के 19 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरा डोज लगना है।
वे इस बात को लेकर परेशान हैं आखिर करें क्या? रोज की तरह बुधवार को भी सेंटरों के चक्कर लगाते रहे लेकिन भीड़ के कारण अधिकांश लोगों को बिना वैक्सीन लगवाए ही लौटना पड़ा। शहरी क्षेत्र के कई सेंटरों में लोगों की भीड़ ज्यादा थी। पहले मैं-पहले मैं कहते हुए टूट पड़े ऐसे में कर्मचारियों ने उन्हें समझाइश देते हुए नंबर आने पर वैक्सीन लगाने की बात कही।
अगली खेप आने की सूचना नहीं
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सेमुअल ने बताया कि टीके की अगली खेप कब आएगी इसकी जानकारी अभी तक उनके पास नहीं आई है। टीका आएगी या नहीं सुबह इसका पता चलेगा। फिलहाल गुरुवार को जिला अस्पताल और सिम्स में ही टीकाकरण होगा।
दूसरा डोज लगवाने वालों की संख्या अधिक, 5284 ने लगवाया
बुधवार को दूसरा डोज लगवाने वालों की संख्या ज्यादा थी। 5284 लोगों ने अलग-अलग सेंटरों पर जाकर दूसरे डोज का 4752 टीका लगवाया। 4752 ने पहला डोज लगवाया। इनमें 18 से अधिक वाले 4162 ने पहला और 365 ने दूसरा डोज लगवाया। 45 प्लस वाले 560 ने पहला और 4536 ने दूसरा डोज लगवाया। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक वाले 29 लोगों ने पहला और 376 दूसरी खुराक ली।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.