सहकारी केंद्रीय बैंक पेंड्रा के प्यून ने रविवार की सुबह फांसी लगा ली। परिजनों को घर के बाथरूम में फांसी के फंदे पर लटकी हुई उसकी लाश मिली। मृतक ने 2 सुसाइड नोट भी छोड़े हैं जिनमें उसने बैंक मैनेजर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
टीआई हरविंदर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के कथन के आधार पर मैनेजर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है। रतनपुर निवासी बसंत कुमार यादव 52 वर्ष गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा सहकारी केंद्रीय बैंक में चपरासी के पद पर पदस्थ थे। वे वहीं रहते थे। मगर कुछ दिन पहले वह रतनपुर स्थित अपने घर आए हुए थे। बसंत के बेटे तुलसी ने बताया कि शनिवार शाम को पिताजी सब्जी लेने गए थे। रात को खाना भी खाया। उसके बाद वह सो गए थे। परिजनों ने बताया कि तुलसी जब रात को उठा तो बसंत अपने बिस्तर पर नहीं थे। इस पर तुलसी ने परिवार वालों को उठाया और बसंत की तलाश की तो सुबह करीब 4 बजे घर के बाथरूम में फांसी के फंदे पर बसंत की लाश लटकते हुए मिली। यह देखकर परिवार वाले भी दंग रह गए। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना रतनपुर पुलिस को दी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.