बिलासपुर में नगर निगम के अतिक्रमण टीम ने अवैध कब्जे की मकानों को तोड़ने के साथ ही बिना अनुमति के प्लाटिंग कर जमीन बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को टीम ने तिफरा के यदुनंदननगर में बिना अनुमति के 6 एकड़ की जमीन में प्लाटिंग की जा रही थी, यहां लोगों को गुमराह करने सड़क भी बनाई जा रही थी, जिसे नगर निगम ने तोड़ दिया। वहीं, अवैध प्लाटिंग में बनाए जा रहे मकानों पर भी बुलडोजर चलवा दिया।
नगर निगम आयुक्त ने शहर में हो रहे अवैध प्लाटिंग की शिकायतों को गंभीरता से लिया है। उनके निर्देश पर अब बेतरतीब ढंग से बसाए जा रहे अवैध कॉलोनी व प्लाट काटकर जमीन बेचने वाले भू-माफियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को भवन शाखा और अतिक्रमण दस्ते ने अवैध प्लाटिंग करने वालों के के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान जोन क्रमांक 2 के तिफरा के यदुनंदन नगर स्थित साईं विहार कॉलोनी से लगे करीब 6 एकड़ से अधिक भूमि पर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा था। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर दस्तावेजों की मांग की, जिस पर प्लाटिंग करने वाले कागजात नहीं दिखा पाए। लिहाजा, टीम ने यहां लोगों को गुमराह करने के लिए बनाई गई सड़क को जेसीबी से खोद दिया।
ढहाए गए अवैध निर्माणाधीन मकान
भवन शाखा प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि यहां कुछ लोगों ने बिना अनुमति अवैध प्लाटिंग में मकान बनाना भी शुरू कर दिया है, जिसे एक्सीवेटर से तोड़ दिया गया। साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई है कि बगैर अनुमति के मकान न बनाएं। नहीं तो उनके मकानों को भी तोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रमनदीप सलूजा, अजीत पटेल, मुकेश गुप्ता, संतोष मानिकपुरी, ताहिर खान एवं दीपक सोनी ने अवैध प्लाटिंग कर लोगों को गुमराह कर जमीन बेच दी है।
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में नगर निगम सीमा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में किए जा रहे अवैध प्लाटिंग पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.