छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मल्हार में मां डिड़िनेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना कर जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी ने शनिवार को पार्टी की जन अधिकार यात्रा शुरू की। इस यात्रा के पहले दिन पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और भीड़ जुटाकर शक्ति प्रदर्शन किया। पदयात्रा की शुरुआत करते हुए अमित जोगी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 19 साल से वादा खिलाफी और भ्रष्टाचार करने वाली सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा- कांग्रेस दोनों ही दल में जनता से वादा खिलाफी करने की होड़ मची है। प्रदेश में सरकार नहीं सिर्फ फोटो बदलती है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अमित जोगी ने शनिवार से जोगी जनअधिकार पदयात्रा की शुरुआत की। इस दौरान नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और अमित जोगी का आतिशी स्वागत किया। इसके बाद अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी ने मल्हार स्थित मां डिन्डेश्वरी माँ के मंदिर से पद यात्रा शुरू की। इस दौरान उन्होंने एक बड़े जनसभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम में शामिल होने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची थी। पदयात्रा पहले चरण में मल्हार से गिरौदपुरी तक 300 किलोमीटर तक की होगी। 23 दिनों की इस पदयात्रा का नेतृत्व पार्टी सुप्रीमो अमित जोगी करेंगे। 18 दिसंबर को बाबा गुरुघासीदास के तपोभूमि गिरौदपुरी में प्रथम चरण के इस पदयात्रा का समापन होगा।
अमित जोगी बोले- छत्तीसगढ़ में भी बनेगी क्षेत्रीय पार्टी की सरकार
पदयात्रा शुरू करने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए अमित जोगी ने कहा कि 19 साल हो गए सरकार वहीं है, सिर्फ फोटो बदल रही है। दोनों ही दल चुनाव के पहले बड़े-बड़े वादे करते हैं और सरकार में आने के बाद सब भूल जाते हैं और भ्रष्टाचार और वादा खिलाफी करने की होड़ मच जाती है। देश के बाकी कई राज्यों में क्षेत्रीय दल की सरकार आ गई है तो इस बार छत्तीसगढ़ की जनता ने भी देख लिया है, उन्होंने दोनों पार्टी को मौका दे चुकी है। इस बार ऐसी क्षेत्रीय पार्टी को मौका देगी, जिसका संचालन छत्तीसगढ़ से करेंगे और दिल्ली से नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पदयात्रा की मैंने तैयारी नहीं की है। मैं छत्तीसगढ़ का बेटा हूं, इसलिए मुझे कोई तैयारी करने की जरूरत नहीं है।
पहले चरण में 6 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी पदयात्रा
पहले चरण में जोगी जन अधिकार पदयात्रा 6 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए करीब 300 किलोमीटर की होगी। मस्तूरी, बिलाईगढ़, अकलतरा, पामगढ़, जैजैपुर, चंद्रपुर से जाएगी। अमित जोगी ने कहा कि, जोगी जन अधिकार पदयात्रा के माध्यम से बूथ स्तर पर नए लोगों, विशेषकर युवाओं को पार्टी से जोड़ा जाएगा और एक मजबूत संगठन खड़ा किया जाएगा। जोगी जन अधिकार यात्रा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ नई ऊर्जा और नई शक्ति के साथ छत्तीसगढ़ के लोगों की उम्मीदों की नई किरण बनने का प्रयास करेगी।
इन मांगों के साथ पदयात्रा में उतरी पार्टी
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.