झूम-झूमकर नाचने लगे विधायक, VIDEO:दुर्गा विसर्जन में बैंड और DJ की धुन पर जमकर थिरके शैलेष पांडेय, अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा VIDEO

बिलासपुर5 महीने पहले
समर्थकों के साथ मिलकर किया डांस।

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय के बैंड और DJ की धुन पर थिरकते हुए VIDEO सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें भक्तिमय माहौल में विधायक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बीते 7 अक्टूबर की रात शहर में दुर्गा विसर्जन की जोरदार झांकी निकाली गई थी, जिसमें विधायक शैलेष पांडेय भी शामिल हुए थे। तब विधायक पांडेय भक्तिमय माहौल में खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए।

दुर्गा विसर्जन में निकाली गई आकर्षक झांकियां।
दुर्गा विसर्जन में निकाली गई आकर्षक झांकियां।

बिलासपुर में हर साल विजयादशमी पर्व के दूसरे दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर भव्य आयोजन होता है। कोरोना के दो साल बाद विसर्जन में दुर्गोत्सव समितियों में आकर्षक झांकियों के साथ लाइटिंग से बेहतरीन सजावट किया था। इस दौरान सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने सिटी कोतवाली चौक से लेकर जूना बिलासपुर तक समितियों का स्वागत करने के लिए पंडाल लगाया था। नौ दिन तक चले नवरात्र पर्व के अवसर पर यह आयोजन देखते ही बन रहा था और लोगों की भारी भीड़ भी पहुंची थी।

दुर्गा विसर्जन में दो साल बाद नजर आई लोगों की भीड़।
दुर्गा विसर्जन में दो साल बाद नजर आई लोगों की भीड़।

DJ की धुन पर खुद को रोक नहीं सके पांडेय
दुर्गा विसर्जन की झांकी में युवा जमकर डांस करते गुजर रहे थे। विधायक पांडेय भी देर रात तक यहां समितियों का स्वागत करने पहुंचे थे। तभी युवकों को डांस करते देख विधायक पांडेय खुद को नहीं रोक पाए और भक्तिमय माहौल में जमकर थिरकने लगे। समर्थकों ने उनके डांस का VIDEO बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। समर्थकों के साथ ही शहरवासी भी उनके इस VIDEO को वायरल कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...