अमृतसर से बिलासपुर आ रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लगने से बड़ा हादसा होने से बच गया। कोच को आधे रास्ते में ही काटकर अलग किया। अगले स्टेशन से दूसरा कोच जोड़कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन 5 घंटे खड़ी रही। हादसा निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के करीब हुआ है।
अमृतसर से बिलासपुर आ रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शनिवार 21 तड़के 5 बजे के लगभग निजामुद्दीन पहुंची। वहां से ट्रेन आगे बढ़ी और बल्लभगढ़, पलवल होते हुए कोशी कला पहुंची। वहां पर ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है लेकिन वहां के स्टॉफ ने एसी थ्री कोच के नीचे से धुंआ उठता देख ट्रेन को रुकवाया और उसकी जांच। पता चला कि एक चक्के में ब्रेक बाई जाम होकर इतना घिसा कि उसमें आग लग चुकी थी।
वह जल रहा था उसे पानी डालकर बुझाया गया लेकिन वह जलकर चक्के में चिपक गया था। इससे पूरी बोगी जाम हो गई। लगभग तीन घंटे बाद कोच को काटकर अलग करने का काम शुरू किया गया। उसके सभी यात्रियों को दूसरे कोच में जगह दिलायी गई। 5 घंटे बाद ट्रेन वहां से मथुरा के लिए रवाना की गई।
पता चलने से हादसा टला
कोशी कला स्टेशन में ब्रेक बाई जलने का पता चला और ट्रेन रोक ली गई। अगर ऐसी ही स्थिति में ब्रेक बाई जलता रहता तो हवा के साथ आग भड़क सकती है। इससे कोच के पूरे हिस्से में आग पकड़ सकती थी और बड़ा हादसा हो जाता। चूंकि चक्का पूरी तरह से जाम हो गया था इसलिए उसे काटकर अलग करना पड़ा। अन्यथा कोच के जरा भी चलने की स्थिति बनती तो उसे वैसे लाने का प्लान था लेकिन यह फैसला अत्यंत ही खतरनाक होता।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.