बिलासपुर में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर:बिल्डर ने कब्जा कर बेच दी 12 एकड़ जमीन, ब्रिज के लिए थी प्रस्तावित

बिलासपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भू-माफियाओं ने बिना अनुमति के बना लिया था बाउंड्रीवाल। - Dainik Bhaskar
भू-माफियाओं ने बिना अनुमति के बना लिया था बाउंड्रीवाल।

बिलासपुर में शहर से लगे कृषि और गैर आवासीय जमीनों को प्लाट काटकर अवैध रूप से बेचने का खेल नहीं थम रहा है। यहां मास्टर प्लान में अरपा पुल बनाने के लिए प्रस्तावित 10 से 12 एकड़ जमीन पर बिल्डर ने कब्जा कर उसे बेच दिया है। यही नहीं वहां प्लाट काटकर सड़क और नाली बनाकर लोगों को बेच भी दी है। अब मामला सामने आने पर नगर निगम ने यहां बुलडोजर चलवा दिया है। मामला मंगला के धुरीपारा स्थित अरपा किनारे स्थित कृषि जमीन का है।

नगर पालिक निगम कमिश्नर कुणाल कुणाल दुदावत ने अवैध प्लाटिंग करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। निगम के भवन शाखा और अतिक्रमण दस्ता पिछले कुछ दिनों से अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा भी कर रहा है। बावजूद इसके शहर के आउटर में कृषि और गैर आवासीय जमीनों को प्लाट काटकर भू-माफिया बेच रहे हैं। सरकंडा के मोपका, चिल्हाटी से लेकर बिजौर, बिरकोना, खमतराई, बहतराई के साथ ही सकरी, घुरू, अमेरी, तिफरा और सिरगिट्‌टी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग बेखौफ चल रहा है।

जेसीबी के साथ पुलिस की टीम लेकर पहुंचा निगम का अमला।
जेसीबी के साथ पुलिस की टीम लेकर पहुंचा निगम का अमला।

कमिश्नर ने लगाई फटकार, तब 10 बुलडोजर लेकर निकले अफसर
सोमवार को नगर निगम के कमिश्नर दुदावत ने भवन शाखा प्रभारी सुरेश शर्मा के साथ ही अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा सहित अफसरों को कड़ी फटकार लगाई और सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद सोमवार को दोपहर 12 बजे अतिक्रमण विभाग की टीम 10 जेसीबी लेकर मंगला के धुरीपारा पहुंची, जहां पटवारी सहित राजस्व अमले को भी बुलाया गया था। यहां नगर निगम की टीम ने मास्टर प्लान का मिलान किया, तब पता चला कि मास्टर प्लान में प्रस्तावित 30 मीटर सड़क के साथ ही अरपा में ब्रिज निर्माण के लिए प्रस्तावित और उसके आसपास के 10 से 12 एकड़ जमीन पर प्लाटिंग कर दिया गया था और बकायदा सीसी रोड और नाली बना दिया गया था। कई जगहों पर खरीदारों ने बाउंड्रीवाल भी बना लिया है, जिसे चिन्हाकित कर नगर निगम की टीम ने तोड़ दिया।

सीसी रोड, नाली और बाउंड्रीवाल पर चला बुलडोजर।
सीसी रोड, नाली और बाउंड्रीवाल पर चला बुलडोजर।

किसानों से एग्रीमेंट कर बेच रहे जमीन
दरअसल, शहर के भू-माफिया अपनी पहचान छिपाने के लिए किसानों की जमीन का पहले एग्रीमेंट करते हैं। इसके बाद प्लाट काटकर उसे अपने एजेंटों के माध्यम से लोगों को बेचते हैं। ऐसे भू-माफिया लोगों को नाली-बिजली और ट्रांसफार्मर लगाकर कॉलोनी बनाने का झांसा देकर जमीन बेच रहे हैं। नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से अनुमति के बिना ही खेत को प्लाट बनाकर रोड बनाकर बिजली खंभा लगा दिया गया है। उनके झांसे में आकर लोग जमीन भी खरीद रहे हैं। अतिक्रमण अमला मौके पर पहुंच कर पटवारी से जानकारी जुटाई, तब पता चला कि यहां किसानों के नाम की जमीन पर अवैध प्लाटिंग किया गया है। वहीं, किसान भी अपनी जमीन पर बेजा कब्जा करने के आरोप लगाए।

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने की प्लाटिंग, किसानों के नाम पर है जमीन
अतिक्रमण शाखा के अधिकारियों ने यहां जानकारी जुटाई और दस्तावेजों की जांच की, तब पता चला कि प्लाटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने किया है, जबकि, जमीन किसानों के नाम पर दर्ज है। भवन शाखा प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि जमीन मालिक भुवनेश्वर वर्मा, घनश्याम श्रीवास्तव, बलराम, राम उर्फ खोरबहरा, सय्यद उबेर अकबर, हर्ष कश्यप, रोहित कश्यप सहित अन्य के नाम पर दर्ज है। यहां अवैध प्लाट काटकर बनाए गए सीसी रोड, नाली और बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया है।

कार्रवाई के दौरान निगम के अफसरों के साथ लोगों की भीड़ जुट गई थी।
कार्रवाई के दौरान निगम के अफसरों के साथ लोगों की भीड़ जुट गई थी।

मास्टर प्लान में अरपा नदी पर ब्रिज बनाने का है प्रस्ताव
भवन शाखा प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि जिस जगह पर अवैध प्लाटिंग की गई है, वहां 30 फीट सड़क है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और मास्टर प्लान में यही पर अरपा नदी पर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है। यहां ब्रिज बन जाने के बाद मंगला और सकरी का इलाका कोनी और सरकंडा से जुड़ जाएगा और आवागमन की सुविधा होगी। इससे शहर में ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। उन्होंने बताया कि अगर यहां निजी जमीन है तो उसे नगर निगम के प्रावधान के अनुसार अधिग्रहित भी की जाएगी।

खबरें और भी हैं...