• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Bilaspur
  • The Camp Was Conducted By The District Organization Commissioner, Scout Vijay Yadav, The Biggest Organization For Character Building Of Scout Guide – Mayor

जांच शिविर:शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव ने किया, स्काउट-गाइड चरित्र निर्माण की सबसे बड़ी संस्था- मेयर

बिलासपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद उमेश चन्द्र कुमार,राम प्रकाश साहू व श्याम पटेल थे

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा आयोजित स्वर्ण पंख, तृतीय सोपान, निपुण जांच शिविर के विशाल शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर रामशरण यादव थे। उन्होंने कहा कि स्काउट एवं गाइड संस्था हमें अनुशासन, देश के प्रति कर्तव्य, दूसरों की सहायता, चरित्र निर्माण की शिक्षा देकर हमारा शारीरिक,मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक विकास करता है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद उमेश चन्द्र कुमार,राम प्रकाश साहू व श्याम पटेल थे। शिविर का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट विजय यादव ने किया। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय शिविर में कब - बुलबुल का स्वर्ण पंख स्काउट - गाइड का तृतीय सोपान एवं रोवर - रेंजर का निपुण जांच शिविर आयोजित किया । उन्होंने नियम, प्रतिज्ञा, गांठें, प्रथमोपचार,कम्पास, पायोनियरिंग,आग,अनुमान लगाना, दिशा ज्ञान, दक्षता पदक आदि की लिखित व मौखिक परीक्षा दी। समापन अवसर पर राज्य संगठन आयुक्त सीएल चन्द्राकर द्वारा संचालन मंडल एवं सेवा कार्य करने वाले रोवर - रेंजर को स्मृति चिन्ह दिया गया।

खबरें और भी हैं...