• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Bilaspur
  • The Corporation Worker Was Attacked With A Brick, Said How Did He Come Without Notice, After The Dispute Both The Parties Reached The Police Station

बिलासपुर में अतिक्रमण की कार्रवाई पर बवाल:युवक ने निगम कर्मी पर दे मारी ईंट, भिड़ गया प्रशासनिक अमला और बस्ती के लोग, बुलानी पड़ी पुलिस

बिलासपुर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नगर निगम कर्मी पर पथराव करने के बाद मोहल्ले के लोग भी पहुंच गए थाना। - Dainik Bhaskar
नगर निगम कर्मी पर पथराव करने के बाद मोहल्ले के लोग भी पहुंच गए थाना।

बिलासपुर में अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर बवाल हो गया। अतिक्रमण की आड़ में पेड़ लगाकर जमीन पर कब्जा करने वाले हरे-भरे पौधे को उखाड़ने के विवाद को लेकर निगम कर्मी पर पथराव कर दिया है। मोहल्ले के युवक का कहना था कि बिना नोटिस के पेड़ उखाड़ने कैसे पहुंच गया। इस झगड़े के बाद दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाना पहुंच गए। हालांकि, दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

राजकिशोर नगर के तुलसी आवास के गार्डन और आसपास की जमीन पर मोहल्ले के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। निगम की जमीन पर कब्जा करने कई लोगों ने मलबा रख दिया गया है तो किसी ने पौधा लगा दिया है। इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से की गई, तब उन्होंने नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते को कार्रवाई करने कहा। शुक्रवार दोपहर निगम की टीम JCB लेकर वहां पहुंची और गार्डन की साफ-सफाई कर मलबा हटाने में जुट गए।

निगम की जमीन पर मोहल्लेवालों ने कर लिया है कब्जा।
निगम की जमीन पर मोहल्लेवालों ने कर लिया है कब्जा।

पौधों को उखाड़ने पर किया झगड़ा, ईंट से निगम कर्मी पर किया हमला
नगर निगम के कर्मचारी रमेश लहरी ने बताया कि वह गार्डन की साफ-सफाई कर मलबा हटा रहा था। इस दौरान अवैध कब्जा कर लगाए गए पौंधों को भी उखाड़ रहा था। तभी मोहल्ले के युवक ज्वाला जायसवाल गाली देते हुए आ गया और पेड़ उखाड़ने को लेकर विवाद करते हुए ईंट से हमला कर दिया, जिससे उसके कंधे में चोट लगी है।
दोनों पक्ष केस दर्ज कराने पहुंच गए थाना
इस विवाद के बाद दोनों पक्ष केस दर्ज कराने के लिए सरकंडा थाना पहुंच गए। निगम कर्मी के साथ ही दूसरे पक्ष के लोगों ने भी बिना नोटिस के पौधों को उखाड़ने को लेकर विवाद करने का आरोप लगाने लगे और शिकायत कर दी। पुलिसकर्मियों की समझाइश पर मामला शांत हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया।

खबरें और भी हैं...