बिलासपुर में भीषण गर्मी के चलते बिजली का लोड बढ़ गया है। इसके चलते सोमवार दोपहर सरकंडा के सीपत रोड स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक चिंगारी उठी और धू-धूकर जलने लगी। इसके चलते आसपास के लोग दहशत में आ गए। जानकारी मिलते ही सब स्टेशन से आसपास की बिजली सप्लाई बंद कर विद्युत वितरण कंपनी की टीम मौके पर पहुंची। तीन से चार घंटे तक बिजली बंद रही। इधर, शाम होते ही तेज आंधी-तूफान के चलते कई जगह पेड़ की टहनियां बिजली तार में गिर गई और पूरी रात बिजली रुलाती रही।
सरकंडा के सीपत रोड में वर्मा क्लाथ स्टोर के सामने सोमवार दोपहर ट्रांसफर में शार्ट सर्किट हुआ और चिंगारी उठने लगी। देखते ही देखते चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गई। फिर ट्रांसफार्मर आग से धधकने लगा। इस नजारे को देखकर स्थानीय लोग डर गए और इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में बिजली बंद करनी पड़ी। अफसरों ने बताया कि हवा से ट्रांसफार्मर का नट बोल्ट लूज हो गया था। कनेक्शन में लोड बढ़ने के कारण चिंगारी उठी होगी, जो ट्रांसफार्मर के ऑयल तक पहुंच गई और आग लग गई। ऐसी घटना गर्मी के मौसम में पहले भी चुकी है।
शाम को आंधी-तूफान से शहर में ब्लैक आउट
सोमवार शाम को तेज हवा और आंधी से कई जगह पेड़ की टहनिया टूट कर बिजली तार में गिर गए, जिसके कारण तार टूट गए और रात 10 बजे तक शहर के अधिकांश इलाकों में बिजली बंद रही। इंदिरा विहार सब स्टेशन में पेड़ टूटकर गिर गया था। वहीं सुभाष चौक गायत्री मंदिर के पास तार टूट गए। मुंगेली नाका सर्किट हाउस क्षेत्र में तार के ऊपर पेड़ गिर गया था, जिसके कारण बिजली सप्लाई प्रभावित रही। विद्युत वितरण कंपनी के अफसरों ने बताया कि शहर व आसपास के इलाकों में आंधी से पेड़ गिरने के कारण बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। ज्यादातर इलाकों में रात करीब 11 बजे तक बिजली सप्लाई चालू होने का दावा किया गया। लेकिन, देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रहा। वहीं, विभाग की टीम जगह-जगह सुधार कार्य में जुटे रहे।
व्यापार विहार, PGBT कॉलेज फीडर में आई खराबी
तोरवा डिवीजन के अफसरों ने बताया कि 33 केवी व्यापार विहार फीडर में समस्या आने से सब स्टेशन प्रभावित रहा। व्यापार विहार से पुराना RTO आने वाली 33 केवी लाइन में सोनी शोरूम के पास फ्लैक्स गिरने से सप्लाई बंद रही। तोरवा में एलटी लाइन में समस्या रही, जबकि वार्ड 54 देवमल चाल के एलटी लाइन के ऊपर पेड़ गिर गया। इसी तरह PGBT फीडर में भी खराबी आने के कारण बिजली गुल होने से लोग परेशान होते रहे।
हर इलाके में हो रही बिजली बंद
शाम को आंधी शुरू होते ही शहर के सभी इलाकों में बिजली बंद होने की समस्या रही। अशोक नगर, आदर्श कॉलोनी, गांधी चौक, कतियापारा, दयालबंद, सरकंडा, कुदुदंड, मंगला चौक, विद्यानगर, विनोबा नगर, राजकिशोर नगर, मोपका, तोरवा, भारतीय नगर, रिंग रोड नंबर-2, नर्मदा नगर, नेहरु नगर सहित कई इलाके में देर रात तक बिजली बंद रही।
देर रात नेहरू नगर सब स्टेशन पहुंची नाराज भीड़
सोमवार की देर रात करीब 11.30 बजे बिजली सप्लाई शुरू होने के कारण नाराज लोगों की भीड़ नेहरू नगर सब स्टेशन पहुंच गई। यहां भीड़ ने हंगामा मचाते हुए अफसरों को खरी खोटी सुनाई। उनका कहना था कि शहर में जब भी थोड़ी सी आंधी तूफान आता है, बिजली की समस्या खड़ी हो जाती है। जबकि, विभाग की ओर से पंद्रह दिन पहले से ही मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.