• Hindi News
  • Local
  • Chhattisgarh
  • Bilaspur
  • The Worker Was Not Coming To Work, Then Brought Him To The Farm House After Being Beaten, Sent To The Hospital After His Death, Now A Case Has Been Registered

घर से निकालकर कर्मचारी को पीट-पीटकर मार डाला:काम पर नहीं आ रहा था तो पीटते लेकर आया फार्म हाउस,मौत होने पर ले गया अस्पताल

बिलासपुर3 महीने पहले
इतना मारा की चली गई जान।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डेयरी कर्मचारी को उसके मालिक और एक अन्य ने मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ग्रामीण पिछले कुछ दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। इससे नाराज डेयरी मालिक उसके गांव पहुंच गया और उसे पकड़कर पिटाई करते हुए डेयरी लेकर आया। लाठी-डंडे से जमकर मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसे अस्पताल भेज दिया। परिजनों के आरोप पर पुलिस केस दर्ज कर हमलावर डेयरी संचालक और उसके दोस्त की तलाश कर रही है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र के मंगला के दीनदयाल कॉलोनी में कमलेश कश्यप डेयरी चलाता है, जहां मुंगेली जिले के चकराकुंड में रहने वाले पतिराम यादव (62) काम करता था। बीते दिनों उसके घुटने में दिक्कत हुई, तब वह छुट्टी लेकर अपने घर चला गया था। काफी दिनों तक उसके काम पर नहीं आने से नाराज कमलेश अपने एक साथी को लेकर मंगलवार को उसके गांव पहुंच गया।

घर से पिटाई करते लाया डेयरी
पतिराम का इकलौता बेटा शिवशंकर यादव और परिजनों ने बताया कि कमलेश ने गांव में उसके साथ गाली-गलौच किया और फिर उसकी पिटाई करने लगा। इसके बाद मारपीट करते हुए उसे लेकर बिलासपुर गया। डेयरी में ले जाकर उसकी पिटाई की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरहमी से लाठी-डंडे से पिटाई के कारण उसकी मौत हो गई, तब कमलेश ने उसे इलाज कराने के बहाने सिम्स ले गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत बता दिया।

डेयरी संचालक और उसके साथी ने की मारपीट।
डेयरी संचालक और उसके साथी ने की मारपीट।

बेटे से बोला डेयरी संचालक- तुम्हारे पिता की तबीयत खराब है
शिवशंकर ने बताया कि डेयरी मालिक कमलेश कश्यप ने उसे रात करीब 8 बजे फोन किया और बताया कि उसके पिता की तबीयत खराब है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सुनकर शिवशंकर अपने परिजन के साथ सिम्स पहुंचा, तब तक उसके पिता की मौत हो गई थी। गांव वालों ने बेटे को बताया कि उसके पिता के साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी हत्या हो गई है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कर केस दर्ज कर लिया है। वहीं, कमलेश कश्यप व उसके साथी की तलाश की जा रही है।

प्रदेश में इस तरह की और घटनाएं सामने आई थी.. नीचे पढ़ें

गरियाबंद जिले में 17 दिन पहले एक युवक ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी थी। ये पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। बताया गया कि आरोपी ने अपने पिता से ज्यादा जमीन मांगी थी। मगर उसका पिता राजी नहीं हुआ। जिसके चलते युवक ने अपने पिता को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।

मोंगरा निवासी ठग्गुराम नागवंशी(55) की हत्या की सूचना शनिवार को पुलिस को मिली थी। ठग्गुराम के बड़े बेटे बजरंग नागवंशी ने शिकायत की थी। तब उसने पुलिस से बताया था कि मैं सुबह के वक्त पत्नी के साथ खेत में काम करने गया था। घर पर सिर्फ उसके ही पिता थे। वहां से वापस आने पर मुझे अपने पिता की खून से लथपथ लाश मिली।

चाचा ने बताया उस वक्त क्या हुआ था..

इसी शिकायत के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। ठग्गुराम के भाई सबेराम नागवंशी ने पुलिस को बताया कि ठग्गुराम का छोटा बेटा यशवंत नागवंशी(27) सुबह के वक्त अचानक से घर आया था। इसके बाद वह अपने पिता से विवाद करने लगा। उसने ही अपने पिता की हत्या की है। ये जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस ने आरोपी यशवंत की तलाश शुरू कर दी थी। सूबेराम नागवंशी ठग्गुराम के पड़़ोस में ही रहता है। उसका कहना था कि जब तक हम मौके पर गए थे, तब तक यशवंत अपने पिता को मार चुका था। पूरी खबर पढ़िए

बाहर जाने से मना किया तो पिता को मार डाला

धमतरी जिले में कुछ माह पहले एक युवक ने अपने ही पिता की हत्या कर दी थी। पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने बेटे को घर से बाहर जाने से मना किया था। जिसके चलते गुस्साए बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर अपने ही पिता की जान ले ली। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को अब गिरफ्तार कर लिया है। मामला बोराई थाना क्षेत्र का है।

इस मामले में मृतक की पत्नी कोटपारा निवासी गमोतिन बाई ने थाने में शिकायत की थी। उसने अपने शिकायत में बताया कि उसके पति धनसिंह सामरथ(60) की हत्या कर दी गई है। उसके बेटे नरेश ने ही उसके पति को मार दिया है। इसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। महिला ने यह भी बताया कि वारदात के वक्त वह घर के अंदर थी। बाहर आने पर उसने अपने पति की लाश देखी थी। पूरी खबर पढ़ें

जवाब नहीं दिया तो पीट-पीटकर तोड़ी पसली

रायपुर में कुछ महीने पहले एक 10वीं के छात्र की उसके स्कूल में घुसकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को स्टूडेंट्स के ही एक ग्रुप ने अंजाम दिया है। एक नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ जारी है। बाकी के भागे हुए स्टूडेंट्स का पता लगाया जा रहा है। ये कांड सोमवार को दोपहर खमतराई इलाके के सरकारी स्कूल में हुआ। काशीराम शर्मा शासकीय स्कूल में पूरक परीक्षा (सप्लीमेंट्री) आयोजित थी। 10वीं का छात्र मोहन सिंह एग्जाम देने स्कूल आया हुआ था। यहां कक्षा 11वीं के कुछ स्टूडेंट्स से उसका विवाद हुआ।

घेरकर सबने पीटा

​​​​​​​वारदात के वक्त मोहन के साथ मौजूद एक छात्र ने बताया कि जिन लड़कों ने मारपीट की हम उन्हें नही जानते थे। कोई पुराना झगड़ा भी नहीं था। उनमें से एक लड़का हमारे करीब आया और बोला- कौन सी क्लास में हो, हमने कहा 10वीं। इसके बाद उसने इंग्लिश में कुछ पूछा, हमने जवाब नहीं दिया आगे बढ़ गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

खबरें और भी हैं...