बेजाकब्जा हटाने गए निगम अधिकारी पर जानलेवा हमला VIDEO:सड़क किनारे लगी गुमटी हटवा रहे थे अफसर, एक युवक ने गले में तार फंसाकर खींचा

बिलासपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बिजली तार से गला दबाते देख कर्मचारियों ने बचाई जान। - Dainik Bhaskar
बिजली तार से गला दबाते देख कर्मचारियों ने बचाई जान।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी का बिजली तार से युवक ने गला दबा दिया। उसकी हरकतों को देखकर फौरन कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर अलग किया। फिर युवक की जमकर पिटाई कर दी। युवक को दबोच कर मारपीट करने का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

दरअसल, शहर में सड़क किनारे ठेला और गुमटी लगाकर दुकान चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी। तभी दो युवकों ने विवाद करते हुए जमकर हंगामा मचाया। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

कर्मचारियों ने मिलकर युवक की जमकर की पिटाई और किया पुलिस के हवाले।
कर्मचारियों ने मिलकर युवक की जमकर की पिटाई और किया पुलिस के हवाले।

नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते की टीम इन दिनों लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान सड़क किनारे अवैध कब्जा कर ठेला और गुमटी लगाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है और ठेलों, गुमटियों की जब्ती भी बनाई जा रही है। मंगलवार को सरकंडा थाना क्षेत्र के साइंस कॉलेज रोड में नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान निगम की जेसीबी बेजा कब्जा तोड़ने की कार्रवाई कर रही थी। वहीं, गुमटी और ठेलों की जब्ती बनाई जा रही थी।

पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है।

युवक ने बिजली तार से अतिक्रमण प्रभारी का दबा दिया गला
नगर निगम की इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा खुद खड़े होकर अपनी टीम के साथ अतिक्रमण तोड़वा रहे थे। यहां बने अवैध दुकानों पर जेसीबी चलाई जा रही थी। तभी अचानक गोल्डी गुप्ता नाक के युवक पीछे से आया और बिजली तार लेकर अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रमिल शर्मा पर हमला कर दिया।

युवक ने अचानक अतिक्रमण प्रभारी का तार से गला पकड़ लिया।
युवक ने अचानक अतिक्रमण प्रभारी का तार से गला पकड़ लिया।

युवक उनका गला दबाने की कोशिश कर रहा था। उसकी हरकतों को देखकर नगर निगम के कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। फिर हमलावर युवक की जमकर पिटाई शुरू कर दी। इस बीच दूसरा युवक भावेश गुप्ता भी पहुंच गया। उसने भी हंगामा मचाते हुए कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया।

इधर, नगर निगम के अफसरों ने इस घटना की जानकारी सरकंडा पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों युवकों को पकड़ कर थाने ले गई है। वहीं, नगर निगम के अतिक्रमण शाखा प्रभारी ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों युवकों पर केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पहले भी हो चुका है बवाल

6 महीने पहले भी बिलासपुर में अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर बवाल हो गया था। अतिक्रमण की आड़ में पेड़ लगाकर जमीन पर कब्जा करने वाले हरे-भरे पौधे को उखाड़ने के विवाद को लेकर निगम कर्मी पर पथराव कर दिया। मोहल्ले के युवक का कहना था कि बिना नोटिस के पेड़ उखाड़ने कैसे पहुंच गया। इस झगड़े के बाद दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाना पहुंच गए। हालांकि, दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया था

राजकिशोर नगर के तुलसी आवास के गार्डन और आसपास की जमीन पर मोहल्ले के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। निगम की जमीन पर कब्जा करने कई लोगों ने मलबा रख दिया गया है तो किसी ने पौधा लगा दिया था। इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से की गई, तब उन्होंने नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते को कार्रवाई करने कहा। शुक्रवार दोपहर निगम की टीम JCB लेकर वहां पहुंची और गार्डन की साफ-सफाई कर मलबा हटाने में जुट गए।पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं...