बिलासपुर में पुलिस ने बच्चों की स्पोर्ट्स साइकिल चोरी करने वाले बदमाश युवक को गिरफ्तार किया है। उसके साथ दो खरीदार भी पकड़े गए हैं। आरोपी युवक मध्यप्रदेश से ट्रेन में आता था और महंगी साइकिलों को चोरी करता था। वह साइकिल को स्टैंड में रख देता था। फिर बाद में आकर अपनी मजबूरी बताकर औने-पौने दाम में बेच देता था। आरोपियों से पुलिस ने आठ साइकिल बरामद किया है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।
TI फैजूल शाह ने बताया कि रेलवे ग्राउंड और आसपास के इलाकों से पिछले कुछ समय से लगातार साइकिल चोरी होने की शिकायतें मिल रहीं थीं। बच्चे वहां खेलने आते और इस बीच उनकी साइकिलें चोरी हो जाती थी। शिकायतों के बाद पुलिस ने संदेहियों पर नजर रखना शुरू किया। रविवार को पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। वह महंगी साइकिल से घूम रहा था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दीपक कुमार गोंड़ (33) मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के धमधा थाना क्षेत्र के गोशलपुर गांव का रहने वाला है।
बच्चों की स्पोर्ट्स साइकिल को बनाता था निशाना
पूछताछ में उसने बताया कि वह ट्रेन से बिलासपुर आता था और रेलवे ग्राउंड के पास साइकिल चोरी करता था। चोरी की साइकिल को वह रेलवे स्टेशन के वाहन स्टैंड में रखकर लौट जाता। बाद में वापस आकर वह ग्राहक तलाश कर साइकिल को बेच देता था। उसके बताए अनुसार पुलिस ने कोनी क्षेत्र के सेंदरी के श्रृंगार सिटी निवासी अजय कुमार केंवट (30) व सकरी क्षेत्र के पोड़ी निवासी अतुल कौशिक (24) को पकड़ा। दोनों ने उससे साइकिल खरीदी थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों से 8 साइकिल बरामद किया है।
मजबूरी बताकर कम कीमत में बेच देता था साइकिल
पकड़े गए युवक दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि वह साइकिल चोरी करने के बाद उसे स्टेशन की पार्किंग में रख देता था। बाद में वह साइकिल लेने के लिए दोबारा आता था। इस दौरान ग्राहक खोजकर अपनी पारिवारिक मजबूरी बताकर साइकिलों को कम कीमत में बेच देता था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.