कोरोना काल के समय स्कूल और पढ़ाई बंद होने के कारण स्टूडेंट्स पढ़ना-लिखना भूल गए हैं। उनमें पढ़ने, लिखने व समझने में क्षमता में कमी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग बेस लाइन परीक्षा 19 व 20 अक्टूबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक लेगा। इसमें 767 स्कूलों में 6वीं से 12वीं कक्षा तक के 150530 स्टूडेंट्स इसमें शामिल होंगे। परीक्षा से छात्रों के पढ़ाई का आंकलन किया जाएगा। इसमें कमजोर छात्रों को 3 माह तक शिक्षक विशेष कक्षा में शामिल कर तैयार करेंगे।
सरकारी स्कूलों में उपचारात्मक प्रशिक्षण के लिए 6वीं से 8वीं तक के 552 स्कूलों में पढ़ने वाले 78605 स्टूडेंट्स, 9वीं व 10वीं में पढ़ने वाले 39644 स्टूडेंट्स और 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाले 32281 स्टूडेंट्स के पढ़ाई का मूल्यांकन करने 19 और 20 अक्टूबर को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बेस लाइन परीक्षा ली जा रही है।
समग्र शिक्षा के राज्य कार्यालय ने इस परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका और मूल्यांकन के लिए ओमएमआर सीट भेजा था। परीक्षा के बाद छात्रों का मूल्यांकन ओएमआर सीट से किया जाएगा। छात्रों के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन संकुल स्तर पर होगी। इसका रिजल्ट दिवाली के बाद जारी किया जाएगा। इसके लिए जांच करने वाले शिक्षकों को प्रति उत्तर पुस्तिका 2 रुपए मानदेय दिया जाएगा।
वहीं कक्षा में कमजोर छात्रों के मिलने पर उनको रेमेडियल टीचिंग अर्थात लर्निंग आउट कम कंप्लीशन के तहत प्रियर लर्निंग कम्यूनिटी का गठन कर नवंबर से 3 माह तक पढ़ाई कराकर शिक्षा में कमजोरी का उपचार किया जाएगा। इसमें ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही कोचिंग कक्षाएं ली जाएंगी, इसमें शिक्षक शालेय समय के अतिरिक्त समय में स्तर बढ़ाने के लिए अध्यापन कराएंगे। जिससे उनकी कमजोरी दूर होगी। इस दौरान प्रति छात्र प्रति विषय 50 रुपए माह के हिसाब से शिक्षकों को मानदेय दिया जाएगा। पढ़ाई के बाद फिर से मूल्यांकन के लिए परीक्षा ली जाएगी जो एंड लाइन परीक्षा होगी।
परीक्षा लेने वालों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
6वीं से 10वीं तक का ओमएमआर सीट एक प्रकार का है। जबकि 11 व 12वीं के लिए विज्ञान व कॉमर्स का सीट एक जैसा व कला संकाय के लिए अलग-अलग है। परीक्षा लेने वाले स्कूलों व मूल्यांकन करने वाले विद्यालय के प्राचार्यों को त्रुटि रहित कार्य के लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। मूल्यांकनकर्ता ओमएमआर सीट भरते समय उत्तर पुस्तिका में दिए गए अंकों के आधार पर स्टूडेंट्स का आंकलन करते हुए 0, 1 या 2 स्तर का आकलन सीट में भरना है।
बीईओ और समग्र शिक्षा दफ्तर में जमा होगी ओएमआर शीट
मूल्यांकन के बाद मिडिल स्कूलों 6 से 8वीं तक की ओएमआर शीट बीईओ कार्यालयों में जमा होगी। वहीं 9 वीं से 12वीं तक का ओएमआर सीट समग्र शिक्षा कार्यालय के कक्ष क्रमांक 20 में खंड प्रभारी राखी तिवारी के पास जमा होगी।
एक माह में दिया जाएगा मानदेय
उपचारात्मक शिक्षा के तहत गत वर्ष जिन शिक्षकों ने पढ़ाई पूरी कराई, उन शिक्षकों को अब तक मानदेय नहीं मिला है। इस बारे में सहायक जिला परियोजना अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी ने बताया कि 53 पीएलसी ग्रुप का मानदेय लंबित रह गया है, एक माह के अंदर उनके मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
स्वामी आत्मानंद स्कूलों के छात्रों की परीक्षा अलग से होगी
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी व हिंदी माध्यम स्कूलों की परीक्षा भी ली जाएगी। इसके लिए अलग से एजेंसी तय कर दिया गया है। मूल्यांकन परीक्षा भी अलग से होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.