मंगला चौक स्थित होटल कोर्टयार्ड मैरियट में फैशनिस्टा फैशन व लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन का आज अंतिम दिन है। संचालक ने बताया कि प्रदर्शनी में पहले दिन ही देर शाम तक लोगों ने खरीदारी की। आयोजक पवन शंकर ने बताया कि प्रदर्शनी में देश के कुशलतम डिजाइनर्स (फैशन शिल्पी) अपनी उत्कृष्ट सामग्री सुरक्षित व संयमित वातावरण में प्रस्तुत किया है।
यह डिजाइनर्स भारत के विभिन्न शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, भोपाल, लखनऊ, हिमाचल, वारानसी, हैदराबाद, बरेली, गोंदिया, कोलकाता, भिलाई, रायपुर, भागलपुर, सूरत, बिलासपुर, राजकोट, बैंगलोर, अहमदाबाद और जयपुर से अपने परिधान को प्रदर्शित कर रहे है। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के अत्यानुधिक वस्त्र, परिधान, आभूषण, लेटेस्ट वेस्टर्न वियर, घर की आंतरिक सजावट की विभिन्न प्रकार की अनोखी सामग्री, पारंपरिक वस्त्र (डिजाइनर एथनिक वियर), फुटवियर एवं अन्य तमाम वस्तुएं खरीदने को मिल रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.