बिलासपुर नगर निगम ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले हर मजदूर के घर में 6400-6400 (प्रति घर) रुपए पानी का बिल थमा दिया है, जिससे महिलाएं आक्रोशित हो गईं। बुधवार को महिलाएं विरोध-प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने नगर निगम के अफसरों के खिलाफ कलेक्टर सौरभ कुमार से शिकायत की।
महिलाओं ने कलेक्टर से कहा कि देवरीखुर्द में कई सालों से जल संकट से परेशान होती आ रही हैं। वहां सिर्फ एक ही समय सुबह पानी मिलता है। इसके बाद भी निगम के अफसरों ने हर घर में 6400 रुपए पानी का बिल भेज दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि वार्ड में किसी भी तरह की सुविधा नहीं है। महिला उर्वशी पल्लिकर ने बताया कि वार्ड क्रमांक 42-43 की आबादी 50 हजार है और यहां लगभग 18,000 मतदाता हैं, जिसको नगर पालिक निगम बिलासपुर में जुड़े हुए 3 वर्ष हुए है। जब से वार्ड क्रमांक 42-43 नगर पालिक निगम बिलासपुर से जुड़ा है, तब से मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। लेकिन नगर निगम बिलासपुर संपत्ति कर और जल कर की वसूली कर रहा है।
वर्तमान में नगर निगम बिलासपुर द्वारा जलकर के नाम पर 6400 रुपए का प्रति मकान के हिसाब से जल कर वसूल किया जा रहा है। जबकि वार्ड क्रमांक 42-43 के बरखदान, वायरलेस लाइन, नायक मोहल्ला, खैरमाता मोहल्ला, अहिरवार मोहल्ला, गोरेलाल अहिरवार गली, किनारे मोहल्ला, पंचू नेताम गली में गरीब और मजदूर परिवार रहते हैं। भारी भरकम बिल देखकर महिलाएं आक्रोशित हो गई हैं।
3 दिन पुराना पानी पीने को मजबूर
महिलाओं ने कहा कि पंचू नेताम गली, गोरेलाल अहिरवार गली, वायरलेस गली, बरखदान मोहल्ला, खैरमाता मोहल्ले में पानी की पाइप लाइन पंचायत द्वारा बिछाई गई थी, लेकिन पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। कहीं-कहीं पर अगर पानी की सप्लाई हो भी रही है, तो मात्र 3-4 दिनों में एक घंटे के लिए एक टाइम ही पानी आ रहा है। जिससे मोहल्लेवासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। पुराने पानी से ही काम चलाना पड़ता है।
बोर की जरूरत
महिलाओं ने कहा कि बरखदान मोहल्ले में एक बोर, पंचू नेताम गली में एक बोर, वायरलेस लाइन गली में एक बोर, खैरमाता मोहल्ले में 2 बोर, पंचू नेताम गली में एक बोर की आवश्यकता है। उन्होंने इस मांग को जल्द पूरा करने की बात कही।
महिलाओं ने वार्ड क्रमांक 42-43 में मूलभूत सुविधाओं की मांग की
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.