ढाबा संचालक और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई VIDEO:गाली देने को लेकर विवाद, साथियों के साथ आए युवक ने लाठी-डंडे से बेदम मारा

बिलासपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। - Dainik Bhaskar
इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ढाबा संचालक और उसके बेटे के साथ युवकों ने जमकर मारपीट की है। बुधवार की देर रात हुई इस घटना का VIDEO भी सामने आया है। इसमें युवक हाथ में पाइप, लाठी- डंडा और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस हमले में दो लोग घायल हैं। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम ढेका के कैलाश नगर मेन रोड निवासी सौरभ मौर्य नेशनल हाईवे में मौर्य ढाबा द फैमिली रेस्टोरेंट चलाता है। बुधवार की रात वह अपने पिता रमेश मौर्य के साथ ढाबे में बैठा था। तभी रात करीब 11.45 बजे दर्रीघाट निवासी गोलू उर्फ योगेश तिवारी अपने साथियों के साथ खाना खाने पहुंचा। इस दौरान वह ढाबा में बैठकर गाली-गलौज कर रहा था, जिसे सौरभ व उसके वेटर ने मना किया। तब योगेश बोला कि तुम मुझे नहीं जानते हो। इसके बाद वह अपने साथियों के साथ ढाबा से निकल गया।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ढाबा से जाने के कुछ ही देर बाद योगेश अपने साथियों के साथ बोलेरो में सवार होकर दोबारा आया। फिर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। लाठी-डंडा रॉड और बेल्ट लेकर आए युवकों ने ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी। इस हमले में सौरभ व उसके पिता रमेश घायल हो गए। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तिजाऊ राम कश्यप, बलराम धुरी, अरुण धुरी, योगेश तिवारी, रामनरेश कश्यप और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

खबरें और भी हैं...