छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) में बकाएदारों से परेशान विद्युत विभाग एक्शन में आ गया है। पहली गाज गौरेला और पेंड्रा नगर पंचायत पर गिरेगी। मंगलवार से दोनों नगर पंचायतों के स्ट्रीट लाइट कनेक्शन काट दिया। इसके चलते रात से सड़कों पर अंधेरा पसर जाएगा। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतान पड़ेगा। दोनों पंचायतों पर 1.60 करोड़ रुपए बिजली का बिल बकाया है।
दरअसल, विद्युत विभाग के 11 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं। यह रकम पिछले एक साल से बकाया है। जिसका भुगतान अक्टूबर 2021 तक भी नहीं किया गया। ऐसे में विद्युत विभाग ने बकाएदारों को नोटिस भेजा, लेकिन उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया।
11 करोड़ की देनदारी है सरकारी विभागों पर
सरकारी विभागों के बाद घरेलू और उद्योगों का आएगा नंबर
अफसरों का कहना है कि विभागों को कई बार नोटिस भेजा जा चुका है। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। उनकी ओर से भी कोई पहल नहीं हो रही है। बकाएदारों की ओर से कोई पहल नहीं हो रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.