पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
फर्जी हस्ताक्षर से 7 लाख 29 हजार 500 रुपए निकालने के मामले में जनपद पंचायत मस्तूरी के तत्कालीन सीएमओ डीआर जोगी सहित 6 के खिलाफ पचपेड़ी थाने में धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज किया गया है। मस्तूरी जनपद पंचायत के सहायक लेखा अधिकारी गायत्री गुप्ता पति आरएस गुप्ता ने यह एफअईआर लिखाई। अन्य आरोपियों में विजय जायसवाल सहायक प्रबंधक आरजीएसए वर्तमान में जिला पंचायत बिलासपुर में पदस्थ है।
डिलेश कुमार पटेल तत्कालीन सरपंच ग्राम पचायत कोकड़ी, रामनारायण सूर्यवंशी सचिव ग्राम पंचायत हरदाडीह, शाखा प्रभारी सुरेश कुमार कुम्भज सहायक ग्रेड-तीन जनपद पंचायत मस्तूरी व मेसर्स गायत्री ट्रेडर्स चांपा शामिल है।
ग्राम पंचायत कोकड़ी जनपद पंचायत मस्तुरी के 14 वें वित्त आयोग मद का 7 लाख 29 हजार 500 रुपए की गबन करने का आरोप है। यह रकम ग्राम पंचायत कोकड़ी के सचिव इतवारीराम खुंटे के हस्ताक्षर से एक्सिस बैक जयरामनगर से निकाला गया है। इसमें उसका हस्ताक्षर नहीं है। उसने शिकायत की थी। जांच उपसंचालक पंचायत बिलासपुर ने किया। जांच में शिकायत सहीं पाया गया था।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.