छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सरहद पर स्थित CRPF कैंप से महज 1 किमी की दूरी पर 5 किलो की जिंदा IED बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि CRPF 231 बटालियन के डॉग स्क्वॉड की टीम ने जमीन के अंदर गड़ी कमांड IED को ढूंढ निकाला है। जिसे बम निरोधक दस्ता (BDS) की टीम ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया है। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा को सुकमा जिले से जोड़ने के लिए कोंडासांवली से जगरगुंडा तक सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इस सड़क को CRPF 231 बटालियन के जवान सुरक्षा दे रहे हैं। शुक्रवार को भी कमारगुड़ा के CRPF कैंप से जवान सड़क की सुरक्षा और इलाके की सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी बीच कैंप से करीब 1 किमी की दूरी पर ही डॉग स्क्वॉड की टीम ने एक IED बरामद की।
BDS की टीम ने जब IED को निकाला तो वह कमांड IED थी। जिसमें एक लंबा तार था तो सीधे जंगल की तरफ गया था। जिसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया। जवानों ने माओवादियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया। यह ऐसा इलाका है जहां जवानों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से माओवादियों ने इलाके में सैकड़ों IED प्लांट कर रखी हुई है। जिसे सर्चिंग पर निकलने वाले जवान लगातार बरामद कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में अब तक इस सड़क से करीब 124 IED और कुल 785 स्पाइक्स भी बरामद किए जा चुके हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.