स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में गुरुवार काे लॉटरी निकालकर छात्र-छात्राओं के प्रवेश के चयन किया गया। स्कूल में सुबह 10 बजे से लॉटरी की प्रक्रिया शुरू हुई। कक्षावार पात्र छात्र छात्राओं को चयनित किया गया। लॉटरी की प्रक्रिया पालकों की मौजूदगी में पूरी की गई।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल तक लिए गए। आवेदन पत्रों के परीक्षण के बाद पात्र व अपात्र सूची का प्रकाशन कर दिया गया था। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए जिन कक्षाओं में सीट से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे उनका शासन के निर्देशानुसार लॉटरी के जरिए बच्चों का चयन किया गया। हालांकि इस बार मुख्यमंत्री ने सीटों की संख्या बढ़ाई थीं।
इन कक्षाओं पर किया गया चयन
संस्था से मिली जानकारी के अनुसार कक्षा एलकेजी में 40 छात्र छात्राओं का चयन किया गया। इसी तरह कक्षा पहली में 50 तथा बाकी कक्षाओं में 10-10 सीटों पर चयन किया गया। कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं में कम आवेदन प्राप्त हुए इसलिए सभी बच्चों को प्रवेश दिया गया।
लॉटरी के जरिए जिन बच्चों का नाम आया उनके पालको के चेहरों पर खुशी नजर आई। वहीं जिन पालकों के बच्चों का नाम नही आया उसके चेहरे पर मायूसी छा गई। चयनित बच्चों की सूची सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई हैं एवं दस्तावेज 10 मई तक कार्यालय में जमा करने कहा गया है।
इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष मंजू प्रमोद साहू, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनीष साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जानसिह यादव, सांसद प्रतिनिधि कमल शर्मा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एफ एम कोया, बीआरसीसी राजेश पांडेय, प्राचार्य एम गुप्ता, प्रधानपाठक विकास छाबड़ा, रामप्रकाश यादव, शिवकुमार निषाद, कौशलपुरी गोस्वामी आशुतोष देवांगन, आशीष सेन, मेनका साहू, पूनम, पद्मावती सहित पालकगण व स्टाफ मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.