सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल बेलरगांव में दिन मंगलवार को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। इसमें आए हुए बालक बालिकाओं का गुलाल वंदन कर स्वागत किया। बच्चों को तिलक और किताबें देकर उनका स्वागत किया गया। अतिथियों के स्वागत के लिए शिशु मंदिर के सभी आचार्य दीदी के द्वारा स्वागत गीत गाते हुए दीप ज्योति मंत्र उच्चारण कर दीप प्रज्वलित किया गया। इसी के साथ ही छात्राओं ने प्रस्तुती दी गई। इससे खुश होकर आए हुए अतिथियों और पालक गण ने कई उपहार दिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप के रूप में हुमित कुमार लिमजा, हरी राम साहू (अध्यक्ष भामाशाह शिक्षण समिति बेलरगांव) रहे। विशिष्ट अतिथि उमेंद्र राम मरकाम, विशेष अतिथि रामभुवन सारवा, अमरसिंह कश्यप, लिलंबर साहू, मोहित निषाद (अध्यक्ष पालक समिति) रहे। कार्यक्रम में अशोक कुमार कौशल (प्राचार्य), हेमत प्रसाद ठाकुर (प्रधानाचार्य ), मथन सिंह मरकाम, रमेश कुमार यादव, नोमलाल देवांगन, मनोज कुमार गंजीर, उपेंद्र कुमार साहू, भूषण पटेल, शंकरदास मानिकपुरी, हीरालाल नेताम, शिखा यादव, पेमिन महिलांगे, थमेश नेताम, ज्योति देवांगन, प्रभा साहू, दुर्गेश साहू साथ ही समिति के सदस्य सुभाष चंद्र साहू, नरोतम लाल साहू, लिलंबर साहू, गणेश राम साहू, नारद राम साहू, यशकरण पटेल, भुनेश्वरी नेताम पालक शिव राम आदि उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.