शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकरा के स्कूल मैदान पर जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें कुल 196 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान नगरी तहसीलदार साहू ने कहा कि हमारे पास दो तीन आवेदन ऐसे भी आए हैं कि किसान बैंक से ऋण लिए थे और उस ऋण को समय रहते उन्होंने बैंक को लौटाने के बाद पावती भी मिला। लेकिन इसके बावजूद किसान का खेत बंधक ही बताता है। इस कारण किसान दोबारा ऋण ले पाता है और ना ही समर्थन मूल्य पर धान बेच पाता है। इस प्रकार की कई समस्या किसानों को आ रहीं है। इस तरह की समस्याओं के लिए उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों किसानों की समस्या को गंभीरता लेने कहा।
उन्होंने कहा कि यदि किसान बैंक में अपना कर्ज अदा कर चुका है तो आप अपने कंप्यूटर से भी उसको रिलीज कर दीजिए। सिर्फ यह कह कर के ना छोड़ दिया जाए कि हमने उनको प्रमाण पत्र दे दिया है। ऑनलाइन करना भी जरूरी है। इस दौरान एक किसान जन्मेजय साहू ने किसानों की ओर से समस्या बताते हुए कहा कि कई दिनों से किसान डीएपी खाद के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन डीएपी डीएपी नहीं मिल पा रहा है।
शिविर में ये रहे उपस्थित
इस जन समस्या निवारण शिविर में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, फॉरेस्ट विभाग, बिजली विभाग खाद्य विभाग, शिक्षा विभाग, पशुधन विकास विभाग, मछली पालन विभाग, लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जल संसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इसके साथ-साथ सिहावा क्षेत्र की विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत साहू, अख्तर खान, ब्लॉक अध्यक्ष भूषण साहू, जनपद सदस्य सुलोचना साहू, सरपंच शशि ध्रुव, ऋषि ओटी, रेशमा ध्रुव, उपसरपंच पारस साहू पंच डीगेश्वर सिन्हा, जयश्री साहू समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.