भूपेश सरकार की अहम योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत ग्राम पंचायत जोरातराई में शासन की योजना के तहत उद्यानिकी विभाग के द्वारा विभिन्न फलदार वृक्षों का वितरण किया गया। भूपेश सरकार की योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत फलदार वृक्ष आंवला कटहल जाम, चिरई जाम करौंदा सब्जी में तोरई, खीरा, लौकी, भाटा, मिर्चा, हल्दी, पेड़ बांटा गया। सभापति जनपद पंचायत कुरूद परमेश्वरी महेंद्र साहू ने कहा कि अपने जीवन में कम से कम 1 पेड़ अवश्य लगाएं और पुण्य का लाभ लें।
कार्यक्रम में उद्यानिकी विभाग भाठागांव से अर्चना सोरी, आरएचओ, सरपंच खिलावन पाल, गणमान्य नागरिक टीआर साहू, मानक लाल साहू, विमल साहू उपसरपंच, हरिश्चंद्र तारक पंच, प्रेमलाल साहू पंच, रामजी तारक पंच, किरण साहू पंच, लोकेश्वरी साहू पंच, मातेश्वरी पंच, नोनी बाई कुर्रे, पंच पिंगला निर्मलकर पंच हेमलता यादव, पंच आसबत्ती निर्मलकर, पंच लक्ष्मी बाई साहू, पंच रविंद्र सेन, भानु प्रताप साहू, अशोक पाल व ग्राम के सभी गणमान्य लोगों द्वारा फलदार पेड़ के पाैधाें का वितरण किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.