जिले के सिवनीखुर्द में सरपंच सहित कुरूद, नगरी के 6 पंचों के लिए मंगलवार को मतदान हुआ। सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जो शाम 5 बजे तक चली। देर-शाम तक मतदान होने के कारण दल वापस मुख्यालय नहीं लौटे थे। प्रेक्षक निधि साहू सहित अन्य अफसरों ने बूथों का निरीक्षण किया। उपचुनाव 2022 के लिए सिवनीखुर्द के सरपंच और 6 पंचों के लिए मतदान हुआ। इनमें भानपुर के वार्ड 18, जीजामगांव के वार्ड 10, सिर्री के वार्ड 7 व 14, मेघा के वार्ड 3 और नगरी के बिलभदर में वार्ड 9 में पंच के लिए मतदान हुआ।
सिवनीखुर्द में एससी वर्ग के लिए आरक्षित सरपंच पद के लिए आशा इन्द्रमन बघेल और सुलोचनी शिवकुमार बघेल के बीच सीधा मुकाबला हुआ। पिछली बार भी दोनों आपस में टकराई थीं, जिसमें आशा बघेल ने जीत दर्ज की थी। बाद में पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें हटा दिया था। इस बार फिर से दोनों में टक्कर है। देर रात तक नतीजे नहीं आए थे। सरपंच के लिए चुनाव होने के कारण पुलिस अधिकारी भी अलर्ट रहे। विवाद की स्थिति न बने, इसलिए अर्जुनी थाना प्रभारी गगन वाजपेई सहित अन्य अफसर दिनभर गांव में डटे रहे।
इन जगहों पर हुआ चुनाव इनमें थी टक्कर
पंच के लिए
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.