जिला पंचायत के पूर्व सभापति व भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम जरवाय में पीड़ित किसान चुन्नीलाल साहू के घर जाकर उनकी समस्या सुनी। शुक्ला ने कहा कि गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम जरवाय का किसान चुन्नीलाल साहू किसान न्याय योजना के तहत मिलने वाली बोनस राशि के लिए एक साल से भटक रहा है। कलेक्टर जनदर्शन यहां तक की भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भी अपना आवेदन दिया।
किसान को विधायक कुंवर निषाद ने मिलने तक का समय नही दिया। गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा किसानों को उनके उपज धान का निर्धारित समर्थन मूल्य सभी किसानों को समय पर मिल रहा है। समर्थन मूल्य के लिए किसानों को भटकना नहीं पड़ता वही दूसरी ओर छतीसगढ़ की भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार में विधानसभा गुंडरदेही के ग्राम जरवाय के किसान चुन्नीलाल साहू.को किसान न्याय योजना के तहत मिलने वाली बोनस राशि के लिए भटकना पड़ रहा है। मौके पर भाजपा नेता सुरेश साहू,श्रीकांत तिवारी सहित परिवार के सदस्य चुन्नी लाल साहू, विजयलक्ष्मी साहू, डेविड साहू, नोमीन साहू, लुकेश्वर साहू, झमिता साहू उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.