रायपुर-भिलाई हाइवे पर बन रहे फ्लाई ओवर को शुरू होने में अभी लगभग 6-8 महीने और लगेंगे। एनएचएआई ने निर्माण कार्य पूरा होने के लिए अलग-अलग समय सीमा निर्धारित की थी। इसके बाद भी चार में से एक भी फ्लाई ओवर शुरू नहीं हो पाया है। सिर्फ कुम्हारी का ओवर ब्रिज शुरू हुआ है, वो भी एक साइड से ही। समय पर ओवर ब्रिज न बन पाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।
कुम्हारी से लेकर नहरू नगर चौक तक 29 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाइवे में 4 ओवर ब्रिज बन रहे हैं। इसमें कुम्हारी ओवर ब्रिज, डबरापारा, पावर हाउस और सुपेला ओवर ब्रिज शामिल हैं। इन चारों में से एक भी ओवर ब्रिज अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जबकि कुम्हारी फ्लाई ओवर को नवंबर 2021 में शुरू हो जाना था। 7 महीने बीत जाने के बाद भी केवल एक साइड को छोटे वाहनों के लिए शुरू किया जा सका है।
वहीं डबरापारा फ्लाई ओवर को शुरू करने की समय सीमा दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। अभी तक इसका मात्र 30 प्रतिशत कार्य ही पूरा हो सका है। घड़ी चौक सुपेला को जनवरी में शुरू हो जाना था। यह भी अभी 70 प्रतिशत ही बन पाया है। इसमें अभी 4 जगहों पर स्लैब नहीं डाली गई। पावर हाउस फ्लाई को जुलाई में शुरू करना है, पर अभी 70-75 प्रतिशत ही कार्य पूरा हो पाया है।
कुम्हारी फ्लाई ओवर
सुपेला फ्लाई ओवर
पावर हाउस फ्लाई
डबरापारा फ्लाई ओवर
खतरों के बीच कुम्हारी ओवर ब्रिज से आवाजाही
कुम्हारी फ्लाई ओवर को ब्रिज का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसमें भिलाई से रायपुर की तरफ जाने वाले साइड के हिस्से में निर्माण कार्य चल रहा है। वहीं रायपुर से भिलाई की तरफ जाने वाले हिस्से को छोटे वाहनों के लिए शुरू कर दिया गया है। इससे यहां भारी वाहनों के बीच से घुसकर छोटे वाहन खतरों के बीच आवागमन कर रहे हैं।
बारिश की वजह से हो रही लेट लतीफी
एनएचएआई के फ्लाई ओवर प्रोजेक्ट के ओएसडी गोविंद अहिरवार का कहना है कि बारिश शुरू हो जाने से निर्माण कार्य तेजी से नहीं हो पा रहा है। इससे काम में देरी हो रही है। सुपेला में डामरीकरण का काम रुका हुआ है। कुम्हारी में आर्क ब्रिज के अलाइनमेंट में परेशानी सामने आ रही है। वहीं पावर हाउस में एप्रोच रोड बनाने का कार्य चल रहा है। डबरापारा में रेलवे ओवर ब्रिज के पास रिटेनिंग वॉल में मिट्टी अधिक होने की वजह से काम तेजी से नहीं हो पा रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.