भिलाई में भी रोजगार मेले का शुभारंभ:केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भी पहुंची, 250 लोगों को देंगी प्रमाण पत्र

भिलाई5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री व अन्य। - Dainik Bhaskar
कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री व अन्य।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत पहले चरण के लिए रोजगार मेला का शुभारंभ किया गया। इसमें देश से 75 हजार युवाओं को नौकरी मिली है। इसमें दुर्ग जिले के 250 युवा शामिल हैं। इन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र देने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. भारतीय प्रवीण पवार भिलाई पहुंचीं।

कार्यक्रम में मौजूद बड़ी संख्या में चयनित युवा और अधिकारी और भाजपा नेता।
कार्यक्रम में मौजूद बड़ी संख्या में चयनित युवा और अधिकारी और भाजपा नेता।

देश के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की केंद्रीय योजना का पहला रोजगार मेला 22 अक्टूबर शनिवार को आयोजित किया गया। इसके तहत महात्मा गांधी कला मंदिर सेंटर भिलाई में भी रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में केंद्रीय राज्यमंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. भारतीय प्रवीण पवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची। उनके द्वारा जिले से केंद्रीय सेवाओं में चयनित 250 लोगों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। इसके तहत पूरे देश में प्रथम चरण में चयनित 75 हजार युवाओं को अलग-अलग कार्यक्रम में नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने सभी चयनित उम्मीदवारों को बधाई दी। इसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र वितरित किया। कार्यक्रम के बाद वो वहां रवाना हो गईं।